बदहाल सड़कों की स्थिति से तंग आए जनता एवं जनप्रतिनिधियों आमरण अनशन करने को उद्वत./ रिपोर्ट कौशल सिंह
बदहाल सड़कों की स्थिति से तंग आए जनता एवं जनप्रतिनिधियों आमरण अनशन करने को उद्वत./ रिपोर्ट कौशल सिंह
वैशाली. गोरौल. त्रिस्तरीय परामर्शी समिति के सदस्यों के अगुआई में दो दिवसीय चल रहे धरना का समापन आज शुक्रवार को एक नये संकल्प लेते हुए किया गया. जिसमें प्रमुख एवं प्रखर प्रवक्ताओं एवं धरना स्थल पर सभी जन समुदाय के द्वारा निर्णय लिया गया कि उनकी मांगों की पुर्ती समयावधी सात दिनों के भीतर साशन प्रसाशन द्वारा नही किये जाने पर अनुमंडल से लेकर जिला तक आमरण अनसन किया जाऐगा.
बताते चले कि महुआ अनुमंडल के गोरौल, चांदपुरा, सोंन्धों, गोपाली चौक, इसमाईलपुर, मंजिया, प्रेमराज, नारंगी सरसीकन, विशुनपुर मार्गी, रसलपुर उर्फ मधौल, फतहपुर पकड़ी, होते हुए महुआ अनुमंडल अस्पताल को जाने वाली सड़क की बदहाली को लेकर टेंडर हुए 9 महीनें हो गए, जिसके बाबजूद संवेदक द्वारा मनमानी के कारण कार्य शुरु नही किया गया. जिस कारण आये दिन लगातार मुसलाधार बारिश होने से काफी जलजमाव है. आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है. यात्रीगण, स्थानीय प्रतिनिधीयों एवं प्रसाशनिक अधिकारियों से क्षुब्ध हैं. काश समय पुर्व प्रसाशनिक पदाधिकारियों के कान पर जू रेंगता. मौके पर त्रिस्तरीय समिती के जिला पार्षद अशोक कुमार अकेला, अध्यक्ष सह मुखिया बालेश्वर साह, मुखिया विजय सिंह कुशवाह, वीरचन्द्र पटेल, समाजसेवी बिनोद सिंह, सरपंच लक्षमण पंडित, पंचायत समिति सदस्य फुलदेव राय, उप मुखिया मो. खुर्शीद, वार्ड सदस्य नारद पासवान, दया प्रसाद राम, राजकुमार पासवान, बिरजू कुमार शर्मा, अरुण साहू, संतोष कुमार, वालेश्वर राम, सुनील पासवान, राजेश्वर सिंह, अजरा खातून, रमेश्वर राय सहित अन्य लोगों ने धरना पर मौजूद थें.