गिरेन्द्र नारायण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झील में तब्दील।/रिपोर्ट अशरफ़ वैशालवी
1 min readगिरेन्द्र नारायण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झील में तब्दील।/रिपोर्ट अशरफ़ वैशालवी
महनार वैशाली। मुजफ्फरपुर जिला के सकरा प्रखंड अंतर्गत गिरेन्द्र नारायण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण अचानक झील में तब्दील हो गया है चार दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण इस विधालय में जलजमाव का समस्या उत्पन्न हो गया है इस प्रांगण में तकरीबन तीन से चार फीट पानी जमा है जिसका निकासी संभव नहीं है चुके स्कूल के आसपास गढ्ढे खेत निचले हिस्से में लबालब पानी भरा हुआ है इतना ही नहीं पक्की व कच्ची सड़कों पर भी दो से तीन फीट पानी बह रहा है जिससे शिक्षकों , शिक्षिकाओं , छात्र छात्राओं को आने जाने में काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है शिक्षक शिक्षिका बच्चे बच्चियां तीन से चार फीट पानी तैर कर विधालय समय पर पहुंचते हैं जलजमाव से काफी मुसीबत बन गया है बिहार सरकार और शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देश पर नौवीं व दसवीं कक्षा की पढ़ाई का आगाज सात अगस्त से हो गया है उसे पहले ११वी और १२वी कक्षाओं के बच्चे बच्चियां को शिक्षा दी जा रही थी इस समय विधालय में लबालब पानी से सब लोग परेशान हैं पानी में तैर कर जाने में टीचरों व कर्मीयों को शर्म लगती है लेकिन करें तो क्या अपना कर्तव्य सभी शिक्षक शिक्षिका , कर्मी निभा रहे हैं ।