महनार एसडीओ ने गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का किया निरीक्षण । रिपोर्ट अशरफ वैशालवी
महनार एसडीओ ने गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का किया निरीक्षण ।
रिपोर्ट अशरफ वैशालवी
*महनार वैशाली। महनार के एसडीओ सुमित कुमार ने गंगा के बढ़ते जलस्तर का देर रात निरीक्षण किया इन्होंने हसनपुर बोर्डर से लाहौरिचक तक विभिन्न गंगा घाटो का और गंगा किनारे बसे आबादी का जायजा लिया और कई निर्देश व सुझाव अंचलाधिकारी महनार रमेश प्रसाद सिंह और जल संसाधन विभाग के अभियंता को दिया मालूम हो कि भारी बारिश की वजह कर गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण टूटे बांध से क्षेत्र के हसनपुर , अल्लीपुर, चकेशो, और नगर परिषद क्षेत्र के फतेहपुर गांव में पानी दाखिल हो गया जिससे यहां के निवासियों में अफरातफरी का माहौल कायम है बाढ़ के पानी प्रवेश करने से गांव का प्राथमिक विद्यालय भी बाढ़ के पानी के आगोश में समा गया है गंगा नदी में आई ऊफान से सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के नयागांव , बरियारपुर दियारा क्षेत्र के आबादी भी प्रभावित हैं । और उस दियारा क्षेत्र में लगे किसानों का फ़सल बर्बाद हो गया है । बाढ़ से बचाव और बांध की मरम्मत कार्य को लेकर एसडीओ महनार सुमित कुमार लगातार प्रयासरत हैं और दिन रात खुद जायजा लेने निकल पड़ते हैं वर्षों से जर्जर बांध की मरम्मती कार्य समय पर नहीं होने के कारण ही गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण महनार , सहदेई बुजुर्ग, देसरी दियारा क्षेत्र और सीमावर्ती इलाकों में पानी दाखिल हो गया है और फसलें बर्बाद हो गया है एसडीओ महनार सुमित कुमार ने आबादी में पानी दाखिल नहीं हो इसी चिंता को लेकर बीडीओ ,सीओ को लेकर बांध का जायजा लिया और कभी खुद जायजा लेने निकल पड़ते हैं । इन्हें एक माह पदभार संभालने का हुआ है वह बांध पुल पुलिया सड़क की जहां मरम्मत कार्य कराते नजर आ रहे हैं वहीं विभिन्न विभागों के कार्यालयों , पीडीएस दुकान की सिस्टम को दुरुस्त करने में लगे हैं इनके बेहतर कार्यों को महनार अनुमंडल क्षेत्र की जनता सराहते हैं ।