August 11, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

कोरोना से मृत के 90आश्रितों को चार चार लाख रुपया राशि का भुगतान,अनुग्रह राशि सीएफएमएस के माध्यम से खाते में भेजे गए। समस्तीपुर (जकी अहमद

कोरोना से मृत के 90आश्रितों को चार चार लाख रुपया राशि का भुगतान,अनुग्रह राशि सीएफएमएस के माध्यम से खाते में भेजे गए।

समस्तीपुर (जकी अहमद)

बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बुधवार को स्थानीय समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित कोरोना से मृत हुए पीड़ित परिवारों को बिहार सरकार द्वारा दी जाने वाली आपदा के तहत अनुग्रह अनुदान को निर्गत करने के आदेश के प्रति को हस्तगत करते हुए कहा कि हमें अभी भी कोरोना महामारी से सतर्क रहने कि जरूरत है। वे कोरोना पीड़ित में अबतक 150 लोगों में से चिन्हित 90 मृत लोगो के आश्रितों को उनके खाते में चार चार लाख रुपया प्रति आश्रितों को सीएफएमएस के माध्यम से सीधे खाते में भेजे जाने कि बात कही। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के मद्दे नजर बीस लोगों को ही इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने को कहा गया था, आदेशानुसार सभी ने जिला प्रशासन के आदेश का पालन भी किया। इसका मतलब यह नहीं कि अन्य लोग इस लाभ से वंचित हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज सरकार एक सरल अभियान के तहत कोरोना से मृत लोगो को चिन्हित करने में लगी हुई है ताकि एक भी व्यक्ति इस लाभ से वंचित नहीं हो। उन्होंने कहा कि कोरोना की भयावह स्थिति पिछले डेढ़ वर्षों में हमें झेलने को मजबूर कर दिया। विश्व का वैज्ञानिक इस वायरस को नियंत्रित करने का तरीका में अबतक सक्षम नहीं हो सका है। हमारी सरकार अन्य राज्यों की तुलना बेहतर कार्य कर रही है, आबादी का एक तिहाई की जांच की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अबतक 2 करोड़ 78 लाख लोगों को टीका दिया जा चुका है जो आबादी का 37 प्रतिशत होता है। उन्होंने कहा कि यह क्रम जारी रहा तो इस वर्ष के अंत तक राज्य के सभी व्यस्क को टीका कराने में सक्षम हो सकेंगे। उन्होंने इस सफलता के लिए जिला प्रशासन के अलावा सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मी को धन्यवाद दिया और कहा कि आप सभी लोगो सतर्क रहे, दूरी बनाकर रहे, मास्क का उपयोग करें, भीड़ से बचे जैसे मूल मंत्र को निश्चित रूप से पालन करे। कार्यक्रम के
आरम्भ में जिलाधिकरी शशांक शुभंकर, पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लो ने अलग अलग पौधा देकर मंत्री जी का सम्मानित किया। मौक़े पर अपर समाहर्ता विनय कुमार राय, आपदा प्रबन्धन के प्रभारी सुश्री शिवानी शुभम, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी ऋषभ राज के अलावा जदयू नेता अनिल सिंह बाबा, विंदेश्वर राय आदि ने भाग लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.