94.64 करोड़ के 31 परियोजनाओं का शिलन्यास और चार का हुआ लोकार्पण /रिपोर्ट नसीम रब्बानी
1 min read
94.64 करोड़ के 31 परियोजनाओं का शिलन्यास और चार का हुआ लोकार्पण /रिपोर्ट नसीम रब्बानी
– सदर स्थित आरटीपीसीआर का भी हुआ उद्घाटन
– सौ बेड के मातृ शिशु अस्पताल का भी हुआ शिलन्यास
वैशाली। 10अगस्त
पटना के अधिवेश भवन से मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेहतर स्वास्थ्य के लिए बड़ी सौगात दी है। जिसमें जिले में 94.6 करोड़ से बन रहे कुल 35 योजनाओं में से 31 योजनाओं का शिलन्यास तथा चार परियोजनाओं को जनता को समर्पित किया है। जिसे जिले के समाहरणालय भवन के सभागार में वेबकास्टिंग माध्यम से दिखाया जा रहा था। मुख्यमंत्री ने जिन परियोजनाओं का शिलन्यास किया उसमें से हाजीपुर में आरटीपीसीआर लैब का उद्घाटन, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमरहारा, स्वास्थ्य उपकेंद्र अकबर मलाही, पातेपुर स्वास्थ्य केंद्र में स्टॉफ क्वार्टर का उद्घाटन किया गया। वहीं सदर अस्पताल हाजीपुर के मॉडल अस्पताल में उन्नयन एवं सौ बेड का मातृ शिशु अस्पताल का शिलन्यास, 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का ,5 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 20 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलन्यास किया।
बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रतिबद्ध
इस मौके पर जिलाधिकारी उदिता सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को पारदर्शिता के सथ लागू करायी जाएगी ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आधुनिक उपकरण लगाए जा रहे हैं। उसको संचालित करने के लिए तकनीकी पदाधिकारी रखे गए हैं। स्थानीय स्तर पर जांच होने से जांच रिपोर्ट शीघ्र प्राप्त होगी। इससे लोगों की परेशानी दूर होगी। उदिता सिंह ने कहा कि जांच की व्यवस्था, ईलाज की व्यवस्था, दवा की व्यवस्था, एंबुलेंस की व्यवस्था सहित अस्पतालों में मरीजों की देख रेख व खान-पान की बेहतर व्यवस्था व प्रबंधन पर भी जोर दिया जाएगा। जिले में कोरोना की तीसरी लहर न हो इसके लिए मुकम्मल तैयारियों पर जोर दिया जा रहा है। ऑक्सीन प्लांट तथा आरटी पीसीआर लैब के साथ टीकाकरण के कार्यो में भी संतोषजनक कार्य किए जा रहे हैं।
जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट
सदर अस्पताल में 1000 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। जिसे एक हफ्ते के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। प्लांट के सारे मशीनरी डीआरडीओ से मंगाए जा रहे हैं।