झील में तब्दील महुआ का ऐतिहासिक वैशाली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय । रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
1 min read
झील में तब्दील महुआ का ऐतिहासिक वैशाली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय । रिपोर्ट सुधीर मालाकार। महुआ (वैशाली) भले ही महुआ नगर पंचायत से नगर परिषद का दर्जा प्राप्त कर लिया लेकिन व्यवस्था ज्यों की त्यों बनी हुई है । बजबजाती गलियां, जलजमाव से सड़ांध देती हुई मोहल्ले, क्या यही नगर परिषद की पहचान है? नगर पार्षद या मुख्य नगर पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी क्या उन लोगों की नजर इन समस्याओं की ओर नहीं जाती है ।हद की बात तो तब है जब महुआ के तमाम पदाधिकारियों की नजरों के सामने झील में तब्दील ऐतिहासिक वैशाली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय यहां की व्यवस्था की पोल खोलती नजर आ रही है।
दिन में अनेकों बार अनुमंडलाधिकारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी ,नगर परिषद के मुख्य पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी महुआ हाजीपुर सड़क से गुजरते होंगे लेकिन किसी की भी नजर महुआ वैशाली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की ओर नहीं पड़ती। जलजमाव के कारण विद्यार्थियों , शिक्षकों को कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, यह किसी को भी नजर नहीं आती। बताते चलें पिछले दिनों एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार के नेतृत्व में अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार को जल निकासी के लिए ज्ञापन सौंपा था ,इसके बावजूद भी जल निकासी पर किसी प्रकार का प्रयास नहीं किया गया। कभी-कभी चिंता तो तब होती है जब स्थानीय विधायक डॉ मुकेश रौशन इतने चुस्त-दुरुस्त तरीके से हर समस्याओं पर नजर रखते हैं, फिर भी उनकी नजर विद्यालय की ओर अभी तक नहीं गई ,यह एक यक्ष प्रश्न बनी हुई है। विद्यालय परिसर में बीआरसी भवन होने के कारण प्रखंड क्षेत्र के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को अपने कार्य के लिए बीआरसी भवन जाना पड़ता है ।जल जमाव होने कारण उन्हें कितनी कठिनाई का सामना करना पड़ता है यह तो देखने की बात है।