August 9, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

डी.वर्षम कला मंच व स्वराँजलि के संयुक्त तत्वावधान में लघु फ़िल्म ग़रीब की बेटी बनी कलक्टर के प्रीमियर शो क़ा उदघाटन किया गया।

डी.वर्षम कला मंच व स्वराँजलि
के संयुक्त तत्वावधान में लघु
फ़िल्म ग़रीब की बेटी बनी कलक्टर
के प्रीमियर शो क़ा उदघाटन किया गया।
सनोवर खान / राजा कुमार पुट्टू

पटना सिटी:डी.वर्षम कला मंच व स्वराँजलि
के संयुक्त तत्वावधान में लघु
फ़िल्म ग़रीब की बेटी बनी कलक्टर
के प्रीमियर शो क़ा उदघाटन करते
हुए उदघाटनकर्ता डा.ध्रुव कुमार
नें कहा फ़िल्म की पटकथा ,संवाद व
दृश्यांकन के साथ ही अभिनेताओं की
सशक्त भूमिकाओं नें फ़िल्म में जान
फूंक दी है़। फ़िल्म में बदले की भावना को भुला ,पढ़ लिख कर ग़रीब
की बेटी नें कलक्टर बनकर ,समाज को जो आईना दिखाया , एक नव संदेश क़ा संचार इस फ़िल्म के माध्यम से हुआ है़। डा . कुमार नें फ़िल्म के
तकनीकि पक्ष की विस्तार से चर्चा की
और महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए .
दर्शकों को फ़िल्म दिखाया भी.

बतौर मुख्यअतिथि शिक्षाविद व मिसेज बिहार पूजा एन शर्मा नें
फ़िल्म के प्रदर्शन देख कहा “सफ़लता
के लिए आँखों में सपनों की ताकत होनी चाहिए । साथ ही उन्होनें कविता
पढ़ : कब एक लड़की ख़ास हो गई ,
पता नहीं चला ,
कब वो दूसरों के लिए ,आस हो
गई ……। फ़िल्म क़ा उद्देश्य सार्थक साबित हुई .

बतौर विशिष्ठ अतिथि अभिनेता
जितेंद्र कुमार पाल नें कहा फ़िल्म
क़ा संदेश बहुत सी सारगर्भित है़ ..

” बदला ना लें, ख़ुद को बदल डालें.।”
पिता की भुमिका में फ़िल्म के निर्देशक सन्नी पटेल क़ा अभिनय
बहुत ही मार्मिक था .
पटनेबाली दुल्हनियां ले जाएंगे
के अभिनेता किशोर सिंह नें कहा
कलाकारों क़ा अभिनय देखकर मैं
हतप्रभ हुँ ,अगली फ़िल्म की शूटिंग
पटना सिटी में करूंगा और इस फ़िल्म
के कलाकारों को मौक़ा दूंगा . इस
फ़िल्म ज़मींदार की सशक्त भूमिका
रामजी मेहता नें निभाई है़ । जानदार
अभिनय कर फ़िल्म के केंद्र बिंदु बन
गए हैं।
स्वराँजलि संस्था के संयोजक नें
कहा फ़िल्म में कलक्टर की भूमिका
निभाने बाली अभिनेत्री के अभिनय
को देख मेरी आँखों में आँसू आ गए
** फ़िल्म पुरी तरह शिक्षाप्रद है़ ,ऐसी
फिल्मों का निर्माण विकृत समाज के
सुधार हेतु आवश्यक है़ । विद्यालयों में
ये फ़िल्म दिखाए जाने चाहिए .

प्रारंभ में अतिथियों क़ा स्वागत कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष श्री
रामजी मेहता नें अङ्ग वस्त्र देकर
किया .
संस्था के संरक्षक श्री विनोद कुमार
नें भी अपने उदगार व्यक्त किए .

मंच संचालन :सीता सिन्हा नें किया
जबकि धन्यवाद ज्ञापन सन्नी पटेल
किया ।
मौके़ पर संजय विशाल ,गायक अभिषेक पैट्रिक , अहमद रज़ा हाशमी
सुनीता रानी ,रोमा कुमारी सहित संस्था के सभी सदस्य मौजूद थे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.