August 9, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

गर्भवती महिलाओं की जाँच कर जरूरी  सलाह देती हैं डॉ रीता चौधरी /रिपोर्ट नसीम रब्बानी

1 min read

गर्भवती महिलाओं की जाँच कर जरूरी  सलाह देती हैं डॉ रीता चौधरी /रिपोर्ट नसीम रब्बानी

– अनुमंडल अस्पताल पकड़ीदयाल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन

-80 से अधिक  गर्भवती महिलाओं की हुई जाँच

– गर्भावस्था के दौरान परेशानी से बचने को दे रही हैं सलाह

मोतिहारी, 09 अगस्त।
महिलाओं के स्वास्थ्य जाँच के क्षेत्र में  स्त्री रोग विशेषज्ञ का होना बहुत ही आवश्यक होता है। क्योंकि इनसे महिलाएँ खुलकर अपनी समस्याओं को अवगत करा आसानीपूर्वक स्वास्थ्य संबंधी हल निकालती हैं। जिनमें एएनएम, आशा, भी मुख्य भूमिका निभाती हैं। अनुमंडलीय अस्पताल पकड़ीदयाल में कार्यरत डॉ रीता चौधरी हर समय महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर सजग रहती हैं। वे अपनी सहयोगी एएनएम के साथ अस्पताल में आने वाली गर्भवती व धात्री महिलाओं के इलाज को तत्पर रहती हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का अनुमंडल अस्पताल पकड़ीदयाल में आयोजन किया गया । जिसमें दोपहर 3 बजे तक उन्होंने लगभग लगभग 80 गर्भवती महिलाओं की जाँच की है। इस दौरान उन्होंने गर्भावस्था के दौरान होने वाले खतरे के  लक्षण  की पहचान के बारे में गर्भवती महिलाओं को जागरूक किया है । उन्होंने बताया कि हमारे सहयोगी स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं को जाँच के दौरान उनका वजन, बीपी, एचआईवी, ब्लड शुगर, एफएचएस, व अन्य शारिरिक जाँच की गयी ।
– संतुलित आहार लेना है आवश्यक:
डॉ रीता चौधरी ने गर्भवती महिलाओं को बताया की हमेशा शारीरिक व मानसिक विकास के लिए फल, हरी सब्जियों, सलाद, व दूध से बने सामग्रियों का सेवन जरूरी है। साथ ही किसी भी तरह के तनाव से बचने की सलाह भी देती   हैं।
-आयरन कैल्सियम का उचित मात्रा में सेवन जरूरी:
जाँच के बाद डॉ रीता चौधरी ने बताया कि  सभी गर्भवती महिलाओं को आयरन एवं कैल्सियम  की गोली का उचित मात्रा में सेवन करना जरूरी है। तभी गर्भावस्था के दौरान महिलाओं व उनके गर्भस्थ बच्चे का उचित शारीरिक व मानसिक विकास होता है।

– परिवार नियोजन के तरीकों से महिलाओं को अवगत कराया:
डॉ रीता चौधरी ने बताया कि वर्तमान समय में  जनसंख्या पर रोक लगाने के लिए व अनचाहे गर्भ ठहरने से रोक के लिए, साथ ही साथ बच्चा पैदा होने के तुरंत बाद पुनः गर्भधारण  की समस्याओं से बचाव के लिए गर्भवती, व धात्री महिलाओं को परिवार नियोजन की विभिन्न संसाधनों यथा, कन्डोम, माला डी, अंतरा, कॉपर टी, एवं नसबंदी, जैसे परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों की  जानकारी दी गई ।

-चिकित्सा के क्षेत्र में बनायी  पहचान:
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार ,प्रखंड स्वस्थ्य प्रबधक अवनीश कुमार,प्रखंड प्रबन्धक केयर इंडिया सतीश कुमार सिंह  ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर महिला चिकित्सक डॉ चौधरी बेहतर चिकित्सा व कुशल व्यवहार के लिए जानी जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.