August 9, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

क्रांति दिवस पर छात्रों ने शिक्षा,रोजगार एवं अन्य सवालों को लेकर एआईएसएफ वैशाली ने किया जोरदार प्रदर्शन, एआईएसएफ वैशाली ने किया डीएम कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन,

1 min read

क्रांति दिवस पर छात्रों ने शिक्षा,रोजगार एवं अन्य सवालों को लेकर एआईएसएफ वैशाली ने किया जोरदार प्रदर्शन,
एआईएसएफ वैशाली ने किया डीएम कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन,        रिपोर्ट नसीम रब्बानी
हाजीपुर:-09/08/202
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राज्यव्यापी आह्वान पर क्रांति दिवस के मौके पर छात्रों के विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु जिला पदाधिकारी वैशाली के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार एवं जिला सचिव मोहित पासवान ने किया।
कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए प्रदर्शन हाजीपुर रेलवे जंक्शन चौक से कतार बद्ध होकर अनवरपुर चौक, डाकबंगला रोड होते हुए जिला पदाधिकारी के कार्यालय तक पहुंचा, जहां सुरक्षाकर्मियों ने मुख्य द्वार को बंद कर प्रदर्शनकारियों को रोका और पांच सदस्यीय शिष्टमंडल वार्ता के लिए आमंत्रित किया जिला पदाधिकारी की ओर से हाजीपुर अनुमंडल पदाधिकारी प्रतिनिधिमंडल से बातचीत किया और प्रतिनिधि मंडल में राज्य कार्यकारिणी सदस्य सफदर इरशाद, राज्य परिषद सदस्य उत्तम कुमार ठाकुर, जिला सचिव मोहित पासवान, जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार एवं उत्कर्ष कुमार ने 15 सूत्री मांगों का एक मांग पत्र जिला पदाधिकारी के नाम से अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार को सौंपा। अनुमंडल पदाधिकारी प्रतिनिधि मंडल के मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया है।
मांगो मे समान शिक्षा प्रणाली आयोग के सिफारिश को लागू करो, योग्यता अनुसार सभी को रोजगार दिया जाये, पेट्रोल,डीजल एवं रसोई गैस के बढ़ते दामों पर रोक लगाओ, जंदाहा के समता महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई शुरू की जाए, जिले के सभी विद्यालयों के परिसर में जलजमाव को मुक्त करो, सभी छात्राओं एवं एससी-एसटी के छात्रों को पीजी तक नामांकन के समय किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेने के सरकार एवं हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में 24 जुलाई 2015 के बाद उक्त श्रेणी के छात्र छात्राओं से ली गई शुल्क अविलंब वापस किया जाए एवं निःशुल्क नामांकन की गारंटी इस सत्र से किया जाए।
मौके पर सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा आज क्रांति दिवस के मौके पर शहीद हुए देशभक्तों को याद कर रहे हैं जिन्होंने अपनी जान देकर देश को आजाद कराया। वर्तमान में देश के अंदर नरेंद्र मोदी एवं भाजपा सरकार पूंजीपतियों के हित के लिए काम कर रही हैं। शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार, प्रशासनिक एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था पर चोट पर चोट कर रही है।
इस प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष लक्की सिंह, जिला परिषद सदस्य मुकेश पटेल, दीपक सुमन,राहुल कुमार, चंदन कुमार, गौरव कुमार, रूपराज कुमार,संतोष कुमार,पंकज कुमार,मोहम्मद सहनवाज,बिट्टू कुमार के अलावा सैकड़ों छात्र सामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.