कोरोना मुक्त हुआ शिवहर, नहीं है एक भी एक्टिव मरीज /रिपोर्ट नसीम रब्बानी
1 min readकोरोना मुक्त हुआ शिवहर, नहीं है एक भी एक्टिव मरीज /रिपोर्ट नसीम रब्बानी
– सिविल सर्जन ने कहा – लोगों की जागरूकता, जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग की बेहतर सेवाओं की बदौलत जिला हुआ कोरोना मुक्त
शिवहर। 6 अगस्त
कोरोना महामारी के खौफ में जी रहे जिलेवासियों के लिए सबसे बड़ी सुखद खबर है। महामारी से लड़ने के प्रति हमारी जागरूकता और जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग की बेहतर सेवाओं की बदौलत शिवहर जिला कोरोना मुक्त हो गया है। बिहार के सबसे छोटे जिले शिवहर ने सीमित संसाधनों के बीच कोरोना संक्रमण पर जीत हासिल करने में कामयाबी पाई है। दूसरी लहर के बीच अब जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगभग थम गई है।
सिविल सर्जन डॉ. राजदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि शिवहर के कोरोना मुक्त होने पर स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आम लोगों ने भी राहत की सांस ली है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अथक प्रयासों, चिकित्सकों एवं पेरामेडिकल स्टाफ, फ्रंटलाइन वर्कर्स की कड़ी मेहनत एवं कोरोना संक्रमित मरीजों की दृढ़ इच्छाशक्ति से सभी कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
पिछली बार 15 फरवरी को कोरोना मुक्त हुआ था जिला
जिले में 22 अप्रैल 2020 को पहला कोरोना रोगी मिला था। पहली लहर में 15 फरवरी 2021 को शिवहर जिला कोरोनामुक्त हो गया था। कोरोना की पहली लहर में कुल 1547 केस सामने आए थे। एक की मौत हुई थी और 1546 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो गए थे। जबकि, कोरोना की दूसरी लहर में अभी तक 2942 मरीज सामने आए। कोरोना की दोनों लहर में जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 4442 रही। जिले में वर्तमान में एक भी एक्टिंव केस नहीं है। जिले में अबतक लगभग 4.25 लाख लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।
तीसरी लहर की चुनौती के लिए तैयार
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें तीसरी लहर की चुनौती का सामना करने के लिए रणनीति बना रही हैं। इसी बीच सदर अस्पताल में बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पेडियाट्रिक कोरोना वार्ड तैयार हो गया है। सदर अस्पताल में दस बेड का वार्ड बनाया गया है। इसमें पांच बेड आक्सीजनेटेड है। वार्ड में कोरोना संक्रमण की स्थिति में बच्चों के इलाज की सारी तैयारी की गई है। वहीं दवा के अलावा चिकित्सक और कर्मियों की भी तैनाती की गई है। दस अगस्त को इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा।
दूसरी लहर की दर्द को हर किसी ने किया महसूस
सुनरपुर के बिजली राय ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ने हर व्यवस्था ध्वस्त कर दी थी। वह वक्त काफी बुरा था। लोगों के मन में डर था। दो महीने भयभीत हो कर रहे। लेकिन वह बुरा वक्त चला गया है। जिला कोरोना मुक्त हुआ है, ये बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसका श्रेय स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, प्रशासन, पुलिस और सफाई कर्मचारी को जाता है। लेकिन इस खुशी को बरकरार रखने के लिए जिले के लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क जरूर लगाए और दो गज की दूरी का पालन करते रहे। तीसरी लहर के मद्देनजर यह जरूरी है।
इन मानकों का करें पालन, कोविड-19 के संक्रमण से रहें दूर
– दो गज की शारीरिक दूरी का हमेशा करें पालन
– मास्क और सैनिटाइजर का नियमित रूप से करें उपयोग
– भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से करें परहेज
– मुँह, नाक, कान छूने से बचें