चिकित्सक का बेटा ने लाया 96 .66 प्रतिशत अंक । आईएएस बन देश सेवा करना है ।/रिपोर्ट आदित्य कुमार सिंह
चिकित्सक का बेटा ने लाया 96 .66 प्रतिशत अंक ।
आईएएस बन देश सेवा करना है ।/रिपोर्ट आदित्य कुमार सिंह
सिवान । जिले के गुठनी प्रखण्ड के सोहगरा निवासी चंद्रप्रकाश सिंह के छोटा पुत्र प्रखर प्रताप सिंह ने सीबीएसई बोर्ड में 96 .66 प्रतिशत अंक लाकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है । प्रखर शुरू से ही मेधावी छात्र है इनकी माँ डॉ नीलम सिंह तथा बड़ा भाई सिवान का सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ पुनीत राज सिंह है ।प्रखर कुमार ने बताया कि मेरा लक्ष्य आईएएस अधिकारी बनकर कर देश की सेवा करना है ।इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम करता हूँ तथा नित्य अध्ययन का अभ्यास करता हूँ । सिवान सांसद कविता सिंह ,जदयू नेता अजय कुमार सिंह , प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ,जदयू नेता सुनील ठाकुर ,डॉ अरविंद आनन्द,समाजसेवी चन्द्रमा सिंह, पीयूष सिंह आदि ने प्रखर को आशीर्वाद दिया तथा उसके सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त किया ।