पान विकास संघ ने रू पौ ली कांड कि घोर निंदा करते हुए जांच कि मांग किया/रिपोर्ट रंजीत कुमार
पान विकास संघ ने रू पौ ली कांड कि घोर निंदा करते हुए जांच कि मांग किया/रिपोर्ट रंजीत कुमार
विभूतिपुर/समस्तीपुर
प्रखंड के प्रखंड कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में पान विकास संघ विभूतिपुर इकाई की बैठक हरेराम दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 1 अगस्त रविवार को महिषी पंचायत के वार्ड नंबर 1 रुपौली गांव में रतन दास के घर अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ गोलीबारी तथा मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी किया गया। जिसमें उनके परिवार के कई सदस्य बुरी तरह जख्मी हो गए। इसके लिए पान विकास संघ उक्त घटना की घोर निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से घटना की जांच की मांग किया। घटना में संलिप्त लोगों के खिलाफ यथाशीघ्र कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने यह भी घोषणा किया कि दोषी गिरफ्तारी व्यक्तियों की नहीं होती है तो पान विकाश संघ के द्वारा उग्र आंदोलन चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार, तांती प्रखंड सचिव अरुण कुमार दास, कोषाध्यक्ष योगेंद्र दास, शिवम कुमार, शिवम, उमेश दास, चलितर दास, सुमन दास, अजय कुमार दास, पंकज कुमार, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।