उर्वर समिति की बैठक दूसरे दिन भी हुई स्थगित,नहीं पहुंचे बीडीओ सीओ व बीसीओ/रिपोर्ट रंजीत कुमार
1 min readउर्वर समिति की बैठक दूसरे दिन भी हुई स्थगित,नहीं पहुंचे बीडीओ सीओ व बीसीओ/रिपोर्ट रंजीत कुमार
विभूतिपुर/समस्तीपुर
प्रखंड स्थित ई कृषि भवन में उर्वर समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख निर्मला किशोर की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई। लेकिन सूचना एवं कॉरम के अभाव में तथा सूचना के बाद भी प्रखंड के जिम्मेवार पदाधिकारियों की अनुपस्थिति होने के कारण उर्वर समिति की बैठक दूसरे दिन भी स्थगित किया गया। उर्वर समिति के अध्यक्ष एवं उपस्थित सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि गजट के अनुसार बैठक के नामित सदस्य बीडीओ, सीओ व बीसीओ सहित किसान सलाहकार, राज्य से मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता, स्थानीय विधायक या उनके प्रतिनिधि प्रखंड के सभी जिला पार्षद सदस्य एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को इसकी सूचना देना अनिवार्य था। लेकिन समिति के सदस्य, सचिव के द्वारा कर्तव्य की लापरवाही एवं आनन-फानन में बैठक करने की नियत से नामित सदस्यों को इसकी सूचना नहीं देने के अभाव में बुधवार को दूसरी बार बैठक स्थगित की गई। बताया जाता है कि विगत 19 जुलाई को 11:00 बजे में बैठक होनी थी लेकिन सदस्यों की उपस्थिति नहीं होने के कारण स्थगित किया गया। वहीं दूसरी बैठक के लिए दिनांक 29/7/21 को पत्रांक 78 से सदस्य को सूचना निर्गत किया गया था जिसमें 4 अगस्त को बैठक का जिक्र किया गया था लेकिन संबंधित पदाधिकारियों की उदासीनता एवं लापरवाही के कारण समुचित सूचना नहीं होने के कारण से गजट के मात्र तीन से चार सदस्य की उपस्थिति हो पाई। वहीं सूचना के बाद भी प्रखंड के बीडीओ सीओ एवं बीसीओ बैठक में उपस्थित नहीं हो सके। ऐसी स्थिति में उर्वर समिति के अध्यक्ष के द्वारा कॉरम के अभाव में दूसरे दिन भी बैठक को स्थगित किया गया ।मौके पर जिला परिषद सदस्य रामदेव राय, रीना राय, पूर्व जिला पार्षद सदस्य कृष्ण देव प्रसाद सिंह, मनोज कुमार ,रामचंद्र महतो, भाजपा नेता अरविंद कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।