August 4, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

मोतिहरी के घोड़ासहन गुलेरिया टोला कुष्ठ रोगी कॉलोनी में 50 कुष्ठ रोगियों का टीकाकरण/रिपोर्ट नसीम रब्बानी

1 min read

मोतिहरी के घोड़ासहन गुलेरिया टोला कुष्ठ रोगी कॉलोनी में 50 कुष्ठ रोगियों का टीकाकरण/रिपोर्ट नसीम रब्बानी

-जिला कुष्ठ नियंत्रण इकाई के तत्वावधान में सेकंड डोज कोविड टीकाकरण किया गया

मोतिहरी ,4 अगस्त।
जिला कुष्ठ नियंत्रण इकाई के तत्वावधान में गुलेरिया टोला कुष्ठ रोगी कॉलोनी , घोड़ासहन ,  मोतिहारी में विशेष अभियान के तहत 50 लाभुकों को सेकंड डोज कोविड टीकाकरण सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया । इस  विशेष अभियान अंतर्गत वैक्सीनेशन की टीम कुष्ठ कॉलोनी, घोड़ासहन में पहुंची और कुष्ठ रोगियों के बीच सेकंड डोज टीकाकरण को संपन्न किया गया । ताकि सभी लोग कोविड महामारी के संक्रमण से सुरक्षित रह सकें । यह जानकारी  डाॅ एस के झा , एसीएमओ -सह- नोडल पदाधिकारी ने   दी। उन्होंने बताया कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूर्वी चम्पारण में केयर प्रतिनिधियों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों से कोविड टीकाकरण कराने की अपील की जा रही है। लोगों का सर्वे कर सूची भी तैयार की जा रही है।  वहीँ टीकाकरण से वंचित लोग जो टीकाकरण में छूटे हुए हैं उनका भी अलग कॉपी में नाम, पता, मोबाइल नम्बर नोटकर उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा  एवं टीका स्थल की जानकारी दी जा रही है।
कोरोना से लड़ाई  में  सभी वर्गो का  साथ जरूरी:
एसीएमओ डॉ एस के झा ने कहा कि अब समाज के सभी जातियों, मजहबों के लोगों का कोरोना की इस लड़ाई में साथ जरूरी है। अब ये बात तो तय है कि अब  “हारेगा कोरोना देश जीतेगा “।
– जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का मिल रहा है सहयोग:
केयर इंडिया के डीटीएल अभय भगत ने कहा कि अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से जागरूकता व टीकाकरण में पूरा सहयोग मिल रहा है। वे लोग बराबर सहयोग को तत्पर  दिखाई दिए। ग्रामवासियों के बीच भी  कोविड 19 टीकाकरण के बारे में लोगों को काफी अच्छे से समझाने व , जागरूक करने में भी सहयोग किया जा रहा है। जिसके कारण अच्छे ढंग से टीकाकरण हो रहा है।
– किसी के बहकावे में न आयें  भयमुक्त हो टीकाकरण कराएं:
केयर इंडिया के डीटीएल अभय भगत  ने कहा देश में  निर्मित  कोविड टीका पूरी तरह सुरक्षित है । इसे लेकर हम सभी कोविड 19 के अनेक रूपों से बच सकते हैं ऐसा मेरा विचार है। सभी लोगों को टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए। इससे परिवार, समाज सुरक्षित रहेगा।
टीकाकरण के बाद भी निम्न कोविड प्रोटोकॉल का करते रहें पालन:-
– अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य कराएं  ।
– मास्क का प्रयोग अवश्य करें।
– हाथों को बार-बार पानी और साबुन से धोएं या सैनिटाइज करें ।
– परस्पर सामाजिक दूरी बनाकर रखें।
– कार्य के दौरान अति आवश्यक वस्तु  को ही छूएँ ।
– अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें, घरों में सुरक्षित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.