बच्चे और मां के स्वास्थ्य के लिए स्तनपान जरूरी / रिपोर्ट नसीम रब्बानी
1 min readबच्चे और मां के स्वास्थ्य के लिए स्तनपान जरूरी / रिपोर्ट नसीम रब्बानी
– विश्व स्तनपान सप्ताह पर पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चों की माताओं की हुई काउंसलिंग
शिवहर, 4 अगस्त।
कोरोना आपदा के बीच नवजात शिशुओं के पोषण को ध्यान में रखते हुए सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाना है। स्तनपान का मुख्य उद्देश्य नवजात एवं शिशुओं में बेहतर पोषण को सुनिश्चित कराना है। साथ ही उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत कर उन्हें संक्रामक रोगों के प्रति सुरक्षित करना है। स्तनपान सप्ताह के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं सहित अस्पतालों के स्टाफ नर्स, एएनएम, आरएमएनसीएच प्लस ए काउंसलर, ममता, चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी को प्रसूताओं व धात्री महिलाओं को नियमित स्तनपान के फायदों के बारे में बताने के लिए कहा गया है। इसी कड़ी में सदर अस्पताल में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चों की माताओं की काउंसलिंग की गई। केंद्र की एफडी चित्रा मिश्रा ने महिलाओं की काउंसलिंग कर स्तनपान के फायदे बताये ।
स्तनपान सर्वोत्तम आहार और शिशु का अधिकार
चित्रा मिश्रा के अनुसार उन्होंने काउंसलिंग के दौरान महिलाओं को बताया कि छः माह तक शिशुओं को सिर्फ स्तनपान कराना चाहिए एवं छः माह के बाद शिशु को संपूरक आहार देना शुरू कर देना चाहिए।
मां का दूध शिशु के लिए मानसिक विकास, शिशु को डायरिया, निमोनिया एवं कुपोषण से बचाने और स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए स्तनपान अत्यंत आवश्यक है, जिसका शिशु एवं बाल जीवन पर प्रभाव पड़ता है। साथ ही शिशु के बेहतर विकास के लिए कम से कम दो साल तक स्तनपान कराना जारी रखना चाहिए। संपूरक आहार से बच्चे का उपयुक्त शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है तथा बच्चा कुपोषणजनित कई तरह के बीमारियों से बचा रहता है।
आंगनबाड़ी सेविकाएं जागरूक कर रही
आईसीडीएस की ओर से आंगनबाड़ी सेविकाएं गर्भवती व धात्री महिलाओं के बच्चों को स्तनपान कराने के लिए जागरूक कर रही हैं। सेविकाएं शिशु के जन्म के एक घंटे के अंदर से लेकर छह माह तक लगातार बच्चों को मां का दूध पिलाने को प्रेरित कर रहीं। कोविड 19 से सम्भावित संक्रमित माताओं को चिकित्सक से परामर्श लेने की सलाह दे रहीं हैं। माताओं को कोविड 19 में नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाकर व दोनों हाथों को अच्छी तरह धोकर स्तनपान कराने के बारे में बताया जा रहा।
कोरोना काल में इन मानकों का रखें ख्याल, कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर :-
– साबुन या अन्य अल्कोहलयुक्त पदार्थों से बार-बार हाथ धोने की आदत डालें।
– मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें और दूसरों को जागरूक करें।
– बाहर निकलने पर सैनिटाइजर जरूर पास में रखें।
– बाहर का खाना खाने से बचें और जहाँ सुरक्षा के मानकों का ख्याल नहीं रखा जाता हो वहाँ बिलकुल नहीं खाएँ।
– साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।
– भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें