चांदसराय पंचायत के पूर्व मुखिया स्वर्गीय रामसुरेश चौधरी जी का प्रथम पुण्यतिथि मनाया गया,/रिपोर्ट नसीम रब्बानी
1 min readचांदसराय पंचायत के पूर्व मुखिया स्वर्गीय रामसुरेश चौधरी जी का प्रथम पुण्यतिथि मनाया गया,/रिपोर्ट नसीम रब्बानी
जन्दाहा-04/08/2021
ग्राम पंचायत राज चांदसराय के किसान भवन परिसर में ग्राम पंचायत राज चांदसराय के मुखिया स्वर्गीय रामसुरेश चौधरी जी के प्रथम पुण्यतिथि बड़े धूमधाम से मनाया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी अवधेश चौधरी एवं संचालन एआईएसएफ के राज्य परिषद सदस्य उत्तम कुमार ठाकुर ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित सभी लोगों ने एक मिनट का मौन धारण कर शोक प्रकट किया और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजली दिया।मौके पर मौजूद वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय राम सुरेश चौधरी जी एक बेहतरीन समाजसेवी थे।जिनका लगाव समाज के हर तबके के साथ था।चाहे वह वंचित हो या बलशाली हो।उनका व्यवहार इतना कुशल था की अपने पंचायत के बच्चों से भी एक अच्छा जुड़ाव था। वे 2000 में जंदाहा विधानसभा से भाकपा के टिकट पर चुनाव लड़ा ,2001 के पंचायत चुनाव में जीते वही 2006 में महिसौर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य भी रहे थे।
श्रद्धांजलि सभा को प्रो. प्रकाश चंद्र,राजद के जिला महासचिव रामईशलोक राय, प्रखंड अध्यक्ष राजेश ठाकुर, उपेंद्र राय, निशीबी चौधरी, प्रमोद चौधरी, महेंद्र ठाकुर, अखिलेश ठाकुर, गणेश मलिक,शिवकुमार राय, मिथलेश चौधरी, रविन चौधरी उमेश पासवान,सुरेंद्र पासवान, विकी कुमार ने संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन स्वर्गीय राम सुरेश चौधरी जी के धर्मपत्नी पूर्व मुखिया आदर देवी ने किया।
मौके पर उनके भाई उपेंद्र चौधरी,सुरेंद्र चौधरी,सिकंदर चौधरी, पुत्र दिनेश चौधरी, अमरेश चौधरी, मुकेश चौधरी,अमरेंद्र चौधरी, प्रकाश कुमार चौधरी, शंभु राय,पप्पू ठाकुर के अलावे सैकड़ों ग्राम पंचायत राय चांदसराय के गणमान्य लोग शामिल हुए।