ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान के सचिव सुरेंद्र कुमार के संचालन में विश्व स्तनपान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। रिपोर्ट नसीम रब्बानी वैशाली महनार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० सीताराम सिंह की अध्यक्षता एवं ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान के सचिव सुरेंद्र कुमार के संचालन में बुधवार को विश्व स्तनपान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि यूनिसेफ की मधुमिता कुमारी ने उपस्थित स्वास्थ्य परमर्शीओ को बताया की बच्चो के लिए मां का दूध सर्वोत्तम आहार होता है। मां का प्रथम गाढ़ा पीला दूध नवजात शिशु का पहला टिकाकरण बताया। स्तनपान से बच्चो का समुचित विकास ही होता है। उन्होंने बताया कि बच्चे को इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। वही, बच्चे जब वयस्क होते है तो गैर संचारी रोग से भी बचाव होता है। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० सीताराम सिंह,बीसीएम संजीत कुमार ने भी ग्रामीण स्तर पर संपूर्ण स्तनपान को लेकर लोगो को जागरूक करने की अपील की है। मौके पर मुख्य रूप से अरविंद सिंह,रेणु कुमारी,प्रेमलता कुमारी,शिवनाथ शर्मा,इंद्रजीत कुमार,मनीषा कुमारी,रूबी कुमारी, शिवशंकर पासवान,आशा देवी सहित सैंकड़ों स्वास्थ्य परामर्शी उपस्थित थे।