पंचायत कार्यालय:- पंचायत सचिव व कार्यपालक सहायक के अनुपस्थित रहने से लोगों को हो रही है परेशानी/रिपोर्ट रंजीत कुमार
1 min readपंचायत कार्यालय:- पंचायत सचिव व कार्यपालक सहायक के अनुपस्थित रहने से लोगों को हो रही है परेशानी/ रिपोर्ट रंजीत कुमार
विभूतिपुर/समस्तीपुर
प्रखंड के विभीन्न पंचायत के पंचायत भवन पर पंचायत सचिव एवं कार्यपालक सहायक के नहीं बैठने से जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र सहित विभिन्न तरह के कार्य के लिए लोगों का सफर बढ़ गया है। खासकर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए लोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। प्रखंड कार्यालय का भी कार्य नहीं हो रहा है। इस पर आपत्ति जताते हुए पूर्व प्रखंड के प्रखंड पंचायत समिति सदस्य मिथिलेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत के सभी कार्यपालक सहायक से काम लिया जा रहा है। उन्होंने सरकारी तंत्र से मांग किया है कि प्रखंड के सभी पंचायतों में कार्यपालक सहायक को पंचायत में प्रतिनियुक्ति कर उपस्थिति सुनिश्चित करने की माग किया। वही उन्होंने बताया कि 21 दिन के अंदर पंचायत से प्रमाण पत्र निर्गत करना है, लेकिन पंचायत भवन पर नहीं रहने के कारण समय बीत जाता है। समय सीमा खत्म होने के बाद लाभुकों को कोर्ट और ब्लॉक का चक्कर लगाना पड़ता है। ऐसी स्थिति में बिचौलियों के द्वारा नाजायज उगाही किया जाता है। वही पूर्व जिला पार्षद सह भाजपा नेता कृष्ण देव प्रसाद सिंह ने बताया कि जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए आंगनवाड़ी सेविका की रिपोर्ट किए जाने के बाद प्रखंड में पदस्थापित बाल विकास परियोजना कार्यालय में कार्यपालक सहायक का महीनों दिन से अनुपस्थित रहने एवं कार्यालय के मिलीभगत से नहीं आते हैं। घर पर रहकर कार्यालय का सभी काम करते हैं। ऐसी स्थिति में आम जनमानस का कार्य नहीं हो पाता । उन्होंने मांग किया है कि अगर अनुपस्थित कार्यपालक सहायक समय से आ कर कार्यालय में कार्य नहीं करते हैं तो इनके खिलाफ वरीय पदाधिकारी तक इसकी सूचना देकर समुचित कार्यवाही करने के लिए मांग की जाएगी।