डीबीकेएन महाविद्यालय में लगातार 12 वें दिन छात्रों का काम बाधित,कर्मचारी हाजिरी लगा कर लौटे घर/रिपोर्ट रंजीत कुमार
डीबीकेएन महाविद्यालय में लगातार 12 वें दिन छात्रों का काम बाधित,कर्मचारी हाजिरी लगा कर लौटे घर/रिपोर्ट रंजीत कुमार
विभूतिपुर/समस्तीपुर
प्रखंड के डीबीकेएन महाविद्यालय नरहन में एसएफआई की चेतावनी के 12 वें दिन बाद एवं छात्र छात्राओं द्वारा सड़क जाम के छठे दिन बाद भी समस्त छात्र छात्राओं का काम बाधित रहा।स्नातक द्वितीय खण्ड एवं इंटरमीडिएट में नामांकन कराने आए छात्र मायूस होकर अपने घर लौटे।ज्ञातव्य हो कि विगत 23 जुलाई को एसएफआई जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार के नेतृत्व में छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल सभी जाति के छात्राओं और एससी, एसटी के छात्रों को निशुल्क नामांकन एवं निशुल्क नामांकन फॉर्म उपलब्ध कराने के लिए चेतावनी दी थी।उसके बाद कॉलेज द्वारा सूचना भी निकाली गई थी।लेकिन बाद में उपरोक्त कोटि के छात्र छात्राओं से नामांकन के नाम पर राशि मांगने की बात सामने आई। उसके बाद छात्र छात्राएं आक्रोशित होकर विगत 29 जुलाई को कॉलेज के मुख्य गेट को तालाबंदी कर सड़क जाम किए थे।जिसके बाद प्रशासन और सामाजिक कार्यकर्ताओं की पहल पर सड़क जाम हटाया गया था।लेकिन छात्रों की समस्या अब तक दूर नहीं हो पाई है।इस मामले में महाविद्यालय के प्राचार्य रजनी कांत झा एवं पीटीआई रंजीत कुमार झा के द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है।महाविद्यालय के दोनों पदाधिकारी विगत 2 सप्ताह से अनुपस्थित चल रहे हैं।इधर समय बीतने के कारण छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।