कुष्ठरोग होने पर वृद्ध को परिवार वालों ने घर से निकल जिंदे शमशान घाट पर छोड़ा।/रिपोर्ट अशरफ वैशालवी
1 min readकुष्ठरोग होने पर वृद्ध को परिवार वालों ने घर से निकल जिंदे शमशान घाट पर छोड़ा।/रिपोर्ट अशरफ वैशालवी
महनार वैशाली । जिला के सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के मुरौवतपुर गांव में मानवता शर्मशार होने वाली खबर है कि एक दलित परिवार के सगे भाई भतीजा ने मिलकर एक वृद्ध व्यक्ति को कुष्ठरोग होने पर जिंदा शमशान घाट छोड़ दिया है जिसने जीवन भर मेहनत मजदूरी कर घर बसाया भाई भतीजा को भरण पोषण किया आज वही व्यक्ति दाना पानी , दवा इलाज के लिए बे यारों मददगार गंगा नदी किनारे शव दाह गृह मे लग भग पंद्रह दिनों से पड़े जिंदगी व मौत से जूझ रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के मुरौवतपुर वार्ड नं 12 निवासी पवित्र पासवान पिता स्व लखन पासवान कुष्ठरोग से ग्रसित है दवा इलाज और देख भाल नहीं होने के कारण जख्म पर कीड़े पड़ गए और बेचैनी बढ़ गई तो इनके परिवार वालों ने घर से निकाल बाहर कर गांव के ही काली स्थान के निकट गंगा नदी किनारे शव दाह गृह मे छोड़ दिया ताकि वह मर जाए और कोई दूसरे लोग बिना अंतिम संस्कार किए गंगा नदी में फेंक दे विशेष सूत्रों के अनुसार छुआ छूत के कारण परिवार वालों ने घर से बेघर कर दिया है रोग से ग्रसित व्यक्ति को बीवी बच्चे नहीं है जीवन भर मेहनत मजदूरी कर घर बनाया भाई भतीजा को पालन-पोषण पढ़ाया लिखाया और आज वही व्यक्ति बेघर हो गए और सरकार व पदाधिकारीयों की नजर ऐसे व्यक्ति पर नहीं है स्वस्थ विभाग कुष्ठरोग व्यक्तियो को खोज कर दवा इलाज कराती है और हर बर्ष कुष्ठरोग दिवस भी मनाया जाता है और इस रोग से छुआ छुत खत्म करने की अभियान चलाया जाता मगर कहां गया स्वास्थ्य विभाग का सर्वे और दिवस मना का खुशियां मानवता शर्मशार करने वाली यह खबर से दिल दहल गया है मगर समाज से लेकर इनके परिजनों को कोई फर्क नहीं पड़ता। वह इन से दुरी बना रखा है कि ये रोग मेरे घर के किसी दूसरे सदस्य को नहीं हो खबर यह भी है कि इससे दो वक्त का खाना जानवर की तरह दुर से फेंक कर दिया जाता है मगर नजदीक में जाने से परहेज़ करते हैं एक महिला कोढ़ से ग्रसित व्यक्तियों की सेवा कर देश दुनिया में नाम कमाया और नोवेल पुरस्कार प्राप्त किया जिन्हें दुनिया मदर टेरेसा के नाम से जानती है जिन्होंने यह पैगाम दिया था कि कोढ़ बीमारी छुआ छूत का नहीं है उचित देखभाल से इस बीमारी पर नियंत्रित किया जा सकता है।