१०वीं के परिणाम में आकांक्षा, श्रुति बनी संत जॉन्स एकेडमी के टॉपर ।रिपोर्ट सुधीर मालाकार
1 min read१०वीं के परिणाम में आकांक्षा, श्रुति बनी संत जॉन्स एकेडमी के टॉपर । रिपोर्ट सुधीर मालाकर । हाजीपुर( वैशाली )सीबीएसई बोर्ड द्वारा १०वीं की घोषित परिणाम में ९९.६% विद्यार्थी सफल रहे ,जिसमें लड़कों की अपेक्षा लड़कियों ने पुनः बाजी मारी । शहर ही नहीं गांव में रहने वाली लड़कियां भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने विद्यालय एवं जिले का नाम रौशन किया ।बताते चलें कि कोरोना काल के कारण दसवीं की परीक्षा नहीं होने के बावजूद भी पूर्व के परीक्षा के आधार पर परिणाम घोषित किए गए ।जिसमें लड़कियां उच्च अंक लेकर अपने-अपने विद्यालयों में अव्वल रही । वैशाली जिले में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट पहचान रखने वाली संस्थान जे आर ए ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अंतर्गत संत जॉन्स एकेडमी महुआ एवं बासमती नगर केशवपुर वैशाली के दसवीं की परीक्षा परिणाम देखते ही परीक्षार्थियों में खुशी का माहौल छा गया ।हर वर्ष से बढ़कर इस वर्ष भी संत जॉन्स एकेडमी के विद्यार्थियों ने सफलता के परचम लहराया । इस विद्यालय के बासमती नगर केशवपुर की छात्रा कुमारी आकांक्षा तथा हैप्पी राज में ९५% अंक तथा महुआ की छात्रा श्रुति ने ९४% अंक लाकर अपने माता-पिता सहित विद्यालय का नाम रौशन किया । टॉप छात्र-छात्राओं को जे आर ए ग्रुप के डायरेक्टर जागेश्वर राय एवं जनरल मैनेजर आरती राय सफल छात्र छात्राओं को हृदय से बधाई व धन्यवाद दिया है । सफल छात्र-छात्राओं के प्रति दोनों विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी अपने सफल विद्यार्थियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया । सफल विद्यार्थियों के अभिभावकों ने संत जॉन्स एकेडमी के तमाम शिक्षक , शिक्षिकाओं एवं मैनेजमेंट ग्रुप के तमाम पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है । शिक्षकों ने बताया कि दो वर्षों कोरोना के कारण लॉकडाउन लगने से विद्यार्थियों की सफल क्लास का संचालन संभव नहीं हो पाया । इसके बावजूद भी विद्यालय के शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन क्लासेज चलाकर उनके सिलेबस की तैयारी कराने के कारण सफलता की मुकाम हासिल किया ।दोनों विद्यालयों में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों ने सत प्रतिशत सफलता अर्जित की । जिसमें ९०% से अधिक अंक लाने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 20 से ऊपर रही जबकि ८०% से ऊपर हासिल करने वालों में 30 से ऊपर रही ।सफल विद्यार्थियों के प्रति इस इंस्टिट्यूशन के डायरेक्टर जागेश्वर राय ने आशा व्यक्त की, कि सभी विद्यार्थी आगे चलकर एक योग्य नागरिक बनकर डॉक्टर, इंजीनियर, शोधकर्ता बनकर समाज और देश की भलाई में अपने को समर्पित करें। इन सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पुनः बधाई दी और आशा की इन सबो का जीवन सफलता के ऊंचे मुकाम तक पहुंचे।