डोगरा चौक के पास पिकअप की ठोकर से एक शिक्षक की मौत।/रिपोर्ट रंजीत कुमार
डोगरा चौक के पास पिकअप की ठोकर से एक शिक्षक की मौत।/रिपोर्ट रंजीत कुमार
रिपोर्ट अमरेश कुमार महुआ।।
महुआ प्रखंड क्षेत्र के डोगरा चौक के पास पिकअप वैन की ठोकर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान जंदाहा थाना क्षेत्र के मिड्ल विधालय नरहर पुर विसुनपुर सराय गांव निवासी रंजित कुमार सिंह पिता राम करन सिंह 52 वर्ष के रूप में हुई है।जो वर्तमान में शाहपुर में सरकारी शिक्षक के रूप में कार्यरत है।मिली जानकारी के अनुसार विपरीत दिशा की ओर से तेज गति से आ रही पिकअप वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी , जिस कारण वे सड़क पर ही गिर पड़े। ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें स्थानीय निजी अस्पताल ले जाया गया। जांचोपरांत डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया| व्यक्ति की मौत की सूचना पाते ही परिजनो समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया।