बिचौलियों से सावधान: नहीं जुट रही है इंदिरा आवास के लिए नाम/रिपोर्ट रंजीत कुमार
बिचौलियों से सावधान: नहीं जुट रही है इंदिरा आवास के लिए नाम/रिपोर्ट रंजीत कुमार
विभूतिपुर /समस्तीपुर
विभूतिपुर प्रखंड में जयों ज्यो पंचायत चुनाव नजदीक आ रहा है। त्यों त्यों इंदिरा आवास के नाम पर दलालों के द्वारा आम लोगों से ठगी का मामला बढ़ रहा है। प्रखंड में पंचायत के जनप्रतिनिधि वोट के लिए आम लोगों को गुमराह कर रहे हैं। इंदिरा आवास में नाम जोड़ने के नाम पर रुपयों की वसूली की का रही हैं। आम लोगों को ऐसे बिचौलियों से सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि विभूतिपुर प्रखंड में वर्तमान में इंदिरा आवास में नाम नहीं जुट रहा है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी विभूतिपुर से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वर्तमान में इंदिरा आवास में नाम जोड़ने की प्रक्रिया नहीं चल रही है,तो फिर इंदिरा आवास के नाम पर पंचायतों में लूट खसोट क्यों? प्रशासन व जनता को भी आंखें खोलने की जरूरत है जिससे इस पर लगाम लग सके।