अनुमंडल पदाधिकारी ने सीएचसी महनार का किया औचक निरीक्षण।/ रिपोर्ट अशरफ वैशालवी
1 min read
अनुमंडल पदाधिकारी ने सीएचसी महनार का किया औचक निरीक्षण।/ रिपोर्ट अशरफ वैशालवी
महनार वैशाली ।
महनार वैशाली । अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने आज सोमवार को अचानक महनार समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया और दवा भंडार गृह से लेकर मरीजों , जच्चा-बच्चा के देख रेख कमरा लैब , एक्स रे रुम समेत अन्य भवनों को निरीक्षण किया फिर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से रुबरु हुए और चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति की जानकारी ली और हर संभव सभी को डुयटी पर समय पर हाजिर हो कर सेवा करने को की सलाह दी । कहा कि मरीजों का इलाज सेवा के भाव से करें सरकारी अस्पतालों में ज्यादातर गरीब गुरबा महिला पुरुष आते हैं उन्हें निस्वार्थ सेवा करें किसी तरह की शिकायत बर्दाश्त नहीं किया जायेगा उन्होंने ने कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता की भी जानकारी ली और टीका केन्द्र का भी जायजा लिया वैक्सीन कांउटर पर लगीं भीड़ देख कर हैरतजदा हो गये और लाइन में खड़े होकर सुचारू रूप से टीका लगावाने की व्यवस्था करने की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी निर्देश दिए एसडीओ सुमित कुमार के द्वारा महनार समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अचानक जायजा लेने पहूंचने पर अस्पताल में हरकंम्प मच गया है अनुमंडल पदाधिकारी ने पदभार संभालने के बाद से ही अनुमंडल क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों अस्पतालों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे और लचर व्यवस्था को दुरुस्त करने में लग गए हैं चंद दिनों आए हुए हैं कि सभी लचर व्यवस्था को दुरुस्त कर पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं इनके इस कार्य से महनार अनुमंडल क्षेत्र के आम आवाम काफी खुश हैं ।