मौसम में बदलाव : सर्दी , खांसी और बुखार से बच्चे अधिक पीड़ित।

मौसम में बदलाव : सर्दी , खांसी और बुखार से बच्चे अधिक पीड़ित।
रिपोर्ट अमरेश कुमार महुआ।।
महुआ :— मौसम में बदलाव होने से बच्चे बीमार हो रहे हैं। इन दिनों सरकारी अस्पताल से लेकर निजी क्लिीनिकों में सर्दी , खांसी व बुखार के अधिकांश बच्चे पहुंच रहे हैं। दिन में अधिक गर्मी,कभी एका एक वारिस व रात में तापमान सामान्य से कम होने के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है। निजी क्लिीनिकों में एक सप्ताह के दौरान पांच दर्जन से अधिक बच्चों को अभिभावक मौसम से संबंधी बीमारी का इलाज कराने पहुंच चुके हैं। महुआ बाजार के एम एण्ड एम बच्चा अस्पताल के सुप्रसिद्ध डॉ०मनोज कुमार ने सोमवार को बताया कि बदलते मौसम में बच्चों का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाती है। ऐसे में सर्दी , जुकाम और बुखार की परेशानी सामने आने लगती है। बच्चों की विशेष देखभाल की जरूरत है।।