July 31, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

जिला सूचना जनसंपर्क कार्यालय में कोविड-19 टीकाकरण कैंप का हुआ आयोजन/रिपोर्ट नसीम रब्बानी

1 min read

जिला सूचना जनसंपर्क कार्यालय में कोविड-19 टीकाकरण कैंप का हुआ आयोजन/रिपोर्ट नसीम रब्बानी

– कोविड19 वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई

– पत्रकारों ने कहा टीका ले हमलोग हुए सुरक्षित

मोतिहारी, 31 जुलाई।
जिला जनसंपर्क कार्यालय, मोतिहारी में शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सभी फ्रंटलाइन वर्कर मीडियाकर्मियों को कोरोना वैक्सीन की सेकंड डोज डी गई। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के निर्देशानुसार सूचना एवं जन-संपर्क विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त सभी पत्रकारों के साथ सत्यापित गैर मान्यता प्राप्त सभी पत्रकारों  (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, और वेब मीडिया) को फ्रंट वर्कर की श्रेणी मे शामिल कर टीका दिया जा रहा है। पूर्व में 4, 5 मई को पहला डोज़ दिया गया था, अब समयानुसार उन्हीं पत्रकारों को दूसरा डोज़ दिया जा रहा है। मौके पर पत्रकारों ने बिहार सरकार व जिलाधिकारी के प्रति आभार जताया।
100 से ज्यादा पत्रकारों को कोविड 19 का टीका दिया गया-
जानकारी अनुसार दोपहर 3 बजे तक देवानंद पांडे डाटा ऑपरेटर द्वारा सत्यापन कर एएनएम रोजी कुमारी, निधि कुमारी द्वारा 100 से ज्यादा पत्रकारों को कोविड 19 का टीका दिया गया है। पत्रकार प्रमोद कुमार, रवि कुमार गुप्ता, प्रतीक सिंह, ने बताया कि कोविड 19 की तीसरा लहर आने वाली है, इससे बचाव के लिए सही समय पर कोविड 19 वैक्सीन की दोनों डोज़ लेना बहुत जरूरी है। तभी आपका परिवार, समाज सुरक्षित रहेगा। उन्होंने सभी बचे हुए पत्रकारों व आम जनता से जल्द टीकाकरण कराने की अपील की। टीकाकरण के बाद भी पूर्ण रूपेण सुरक्षित रहने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।

कोविड नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर पर संपर्क करने की अपील
इस मौके पर जिला प्रशासन की ओर से  जिलावासियों से मास्क का उपयोग करने, यथा संभव घर में रहने, भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर ना जाने, दो व्यक्तियों को बीच दो गज की दूरी बना कर रखने, नियमित अंतराल पर अपने हाथ साबुन से धोने तथा कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत कोविड नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर 1800-3456-624 या  06252-242418 पर संपर्क करने की अपील की गई ।
मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी  गुप्तेश्वर कुमार ने पत्रकारों को साफ सफाई, मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंस का महत्व बताया।

इन मानकों का करें पालन और कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर :
– मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।
– बारी आने पर निश्चित रूप से वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी प्रेरित।
– लक्षण महसूस होने पर कोविड-19 जाँच कराएं।
– अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलें और गाइडलाइन का पालन करें।
– बाजारों में खरीददारी के दौरान आवश्यक दूरी का ख्याल रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.