मुफ्त दीनी मुनज़्ज़म क्लास के छात्र एवं छात्रा पुरुस्कृत किए गए । / रिपोर्ट एजाज आदिल
1 min read
मुफ्त दीनी मुनज़्ज़म क्लास के छात्र एवं छात्रा पुरुस्कृत किए गए । / रिपोर्ट एजाज आदिल
तुम में से बेहतर इंसान वह है जो दीन की बात सीखे और दुसरो सिखाए / रिजवाना रहमान। वैशाली :अल आदिल एजुकेशनल वेल फेयर फाउंडेशन एवं अब्दुल कयूम अंसारी उर्दू लाइब्रेरी शाहपुर खुर्द के द्वारा 40 दिवसीय मुफ्त दीनी मोनजजम क्लास के समाप्ति पर छात्र एवं छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया साथ ही पत्रकार अब्दुल वाहिद राष्ट्रीय सहारा उर्दू , शराफत खान तासीर उर्दू , अजीमुद्दीन अंसारी पिंदार,नसीम रब्बानी बिहार मंथन हिंदी, शौकत हुसैन क़ौमी तंजीम उर्दू , एजाज अंसारी क्राइम सच , शिक्षक अब्दुल कादिर शिक्षा सेवा ,मिलली व दीनी खादिम रिजवाना रहमान एवं मुजीब उर रहमान मारूफगंज पटना सिटी एवं राणा नाज खादिमुल हुजजाज बिहार रियासती हज कमिटी पटना , शिक्षिका रुखसाना शहनाज़ ,शिक्षक उमर अंसारी भगवान पुर , इंजिनियर मंज़र हसन इंडियन आयल भारत सरकार , एस डी ओ खुर्शीद अहमद जल संसाधन विभाग बिहार सरकार , इंजीनियर रियाज अहमद बिहार सरकार ,तथा क्लास में टाप टेन में आए शरमीन सगीर,सबीहा प्रवीण , उजाला खातुन, रजिया सुल्ताना, शाजिया प्रवीण,सबा प्रवीण , नरगिस प्रवीण , रेहाना खातून,जररीन सगीर,अजरा खातून इत्यादि को भी इफफत की चादर सरों पर रखकर और साथ ही कलम दीनी किताब जन्नती ज़ेवर पेश कर हौसला अफजाई रिजवाना रहमान और मोजीबुर रहमान ने की इस मौके पर श्रीमती रिजवाना रहमान ने कहा कि अल्लाह के नजदीक सबसे अच्छा मजहब दीन ए इस्लाम है इसलिए अल्लाह के रसूल ने फरमाया के तुम में से बेहतर वह शख्स है जो दीन की बातें सीखें और दूसरों को सिखाएं इन्होंने बच्चों के साथ बच्चे के माता पिता को भी मुबारकबाद पेश की और कहा कि बेशक वह बच्ची और उनके माता-पिता मुबारकबाद के काबिल है जिन्होंने अपने बच्चे को दीन की बातें सिखाईं साथ ही इस क्लास के शिक्षक एजाज अहमद आदिल एवं उनकी पत्नी शबाना आदिल भी मुबारकबाद के काबिल है जिन्होंने अपनी मेहनत से इन सब को दीन की बुनियादी बात सिखाई हमें फख्र है इस बात की के अल्लाह ने मुझे इस लायक समझा और इस काम को अंजाम देने की दिलों में तौफीक अता फरमाई हम अल्लाह के दरबार में शुक्रिया अदा करती हूं और अल्लाह से दुआ भी करती हूं की आइंदा भी हमें इस तरह की खिदमत करने की अल्लाह तौफीक अता फरमाए वहीं राणा नाज ने कहा कि यह काम अल्लाह का पसंदीदा काम है अल्लाह इसका अजर जनाब आदिल साहब को और उनके अहिल्या को जरूर अता फरमाए गा प्रोग्राम के अध्यक्ष अबुल कलाम अंसारी ने कहा इस दौर में जहां बुराई सर् चढ़ कर बोल रही है वहां पर इस तरह का दीनी तालीम से बच्चों को आरासता करना काबिले तारीफ है जिसका शुक्रिया लफ्जों में अदा नहीं किया जा सकता दोआ करता हूं कि मेरे भतीजे एजाज आदिल को और बहू शबाना आदिल के जज्बा अल्लाह सलामत रखे । मोहम्मद अरशद ने कहा की पढ़ने वाले विद्यार्थी को थकना नहीं चाहिए अपनी मंजिल को सामने रखकर कदम आगे बढ़ाते रहना चाहिए वही कदम बच्चों को मंजिल तक पहुंच आती है। महफ़िल का आरंभ मौलाना इम्तियाज आदिल नदवी शाहपुर खुर्द एवं जरीन सगीर के तिलावते कुरान से हुई जबकि अध्यक्षता पूर्व सरपंच अबुल कलाम अंसारी और संचालन मास्टर एजाज आदिल ने की ।
रिपोर्ट के साथ फोटो संलग्न है