July 26, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

राजद के वरिष्ठ नेता समाजसेवी कृष्ण कुमार भार्गव का निधन पटना स्थित पारस हॉस्पिटल में हो गया /रिपोर्ट सुधीर मालाकार

1 min read

राजद के वरिष्ठ नेता समाजसेवी कृष्ण कुमार भार्गव का निधन पटना स्थित पारस हॉस्पिटल में हो गया  ।             रिपोर्ट  सुधीर मालाकार   ।   महुआ (वैशाली) प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर हीराराम उर्फ पहाड़पुर पंचायत के मुखिया संजीत कुमार के अग्रज राजद के वरिष्ठ नेता समाजसेवी कृष्ण कुमार भार्गव का निधन पटना स्थित पारस हॉस्पिटल में हो गया । स्व भार्गव चार भाइयों में सबसे बड़े थे । अति मृदुभाषी, सरल स्वभाव, मिलनसार के धनी भार्गव जी सामाजिक व राजनीतिक जीवन में सबके प्रिय पात्र बन कर रहे। उनके निधन से उनके चाहने वाले को अपने कानों पर विश्वास नहीं हो रहा कि भार्गव जी हमारे बीच नहीं रहे । लोग एक दूसरे को फोन करके इसकी पुष्टि कर रहे कि शायद किसी ने झूठी खबर तो नहीं दी ।भार्गव जी के दो पुत्र एवं दो विवाहित पुत्रियां हैं , दोनों पुत्र अभी शिक्षा अध्ययन में लगे हैं। निधन से जहां सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भार्गव जी के जाने से जो शून्यता हुई है ,वह निकट भविष्य में भरपाई हो पाना असंभव सा प्रतीत हो रहा है । स्थानीय राजद विधायक डॉ मुकेश रौशन ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय भार्गव जी के निधन से जो मुझे व्यक्तिगत अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी पूर्ति हो पाना संभव नहीं है। पार्टी के साथ-साथ समाज के हर वर्ग के लोगों में उनके निधन से गहरी संवेदना व्यक्त की है। स्वर्गीय भार्गव जी के छोटे अनुजो में स्थानीय पंचायत के मुखिया संजीत कुमार ,जाने-माने चिकित्सक डॉक्टर केसी विद्यार्थी एवं संजय कुमार हैं, जिन्हें अपने मित्र व पिता समान भाई को खोने का गम अंदर तक हिला कर रख दिया है । स्वर्गीय भार्गव के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करने वालों में जिला अध्यक्ष वैजनाथ सिंह चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष अमतजीत जयसवाल, महुआ विधान सभा प्रभारी सरफराज एजाज, महुआ प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद नसीम रब्बानी , पातेपुर प्रखंड अध्यक्ष मकबूल शाहबाज पूरी, अनुमंडल अध्यक्ष प्रदीप यादव ,श्रीकांत यादव , रणविजय यादव, रौशन कुमार, आनंद कुमार, आलोक भंडारी, संजय पासवान, सुधीर मालाकार, डॉक्टर पारसनाथ सिंह ,जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह ,मनोज कुमार गुंजन, डॉ संजय कुमार , मोहम्मद शाहिल, पत्रकार दिलीप कुमार ,अमरेश कुमार , राजेश मिश्रा सहित सैकड़ों लोग शामिल हैं ।बताते चलें कि पिछले दो-तीन दिनों से स्वर्गीय भार्गव की तबीयत खराब हुई ,जिन्हें समुचित इलाज के लिए पटना स्थित पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया ,जहां पर उन्होंने आखरी सांस ली ।स्वर्गीय भार्गव के निधन पर संपूर्ण सामाजिक और राजनीतिक जगत भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.