महनार बाजार से अतिक्रमण मुक्त को लेकर एक बार फिर चलेगा अभियान ।रिपोर्ट अशरफ वैशालवी
महनार बाजार से अतिक्रमण मुक्त को लेकर एक बार फिर चलेगा अभियान ।
रिपोर्ट अशरफ वैशालवी
महनार वैशाली । महनार बाजार से एक बार फिर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलेगा जिसको लेकर आज शनिवार को
अंचलाधिकारी महनार रमेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में महनार थानां पर अतिक्रमण के मुद्दे पर आम नागरिकों के साथ बैठक हुई ।
बैठक में लोगों ने बताया कि अतिक्रमण के कारण यातायात जाम लगता है एवं अतिक्रमण की जड़ में टेम्पू,रिक्शा व ठेला है एवं व्यस्त पहर में लोडिंग अनलोडिंग है।अंचलाधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण स्थायी एवं अस्थायी है।स्थायी वाले के लिए भू मापी करवा कर तोड़ा जाएगा एवं अस्थायी वाले के लिए सोमवार से अभियान शुरू किया जाएगा।जिस में बस व टेम्पू वालो को निर्धारित पड़ाव में भेजा जाएगा एवं दुकानदारो को नाला के अंदर ही अपनी दुकान रखनी होगी तथा इस का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया जाएगा।ठेला वालो को शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में घूम घूम कर सामान बेचना है।एक ही जगह स्थायी रूप से ठेला पाए जाने पर सामान जप्त कर बिक्रेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।यदि कोई दुकानदार अपने स्वार्थ में दुकान के आगे ठेला लगवाता है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी
बैठक में उस समय जबरदस्त विरोध हुआ जब कार्यपालक पदाधिकारी जय कुमार ने कहा कि किसी दुकान के आगे बाइक या अन्य कोई वाहन खड़ी नजर आई गयी तो दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी इस प्रस्ताव को थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने समर्थन किया।जिस पर बैठक में मौजूद लोगों ने इस पर आपत्ति प्रकट करते हुए इस पर हंगामा करने लगे।लोगों का कहना था कि यदि कोई दुकान के सामने बाइक खड़ी कर कहीं चला जाएगा तो दुकानदार क्या,उस बाइक वाले से मार करेगा?यह काम प्रशासन का है कि उक्त वाहन को जप्त करें एवं उस पर विधिसम्मत कारवाई करे जैसा कि पटना व अन्य शहरों में होता है।प्रशासन के इस निर्णय से दुकानदारो व वाहन मालिकों में तकरार बढ़ेगा।प्रशासन अपनी जिम्मेवारी दुकानदारो पर डाल रही है जो कि अतार्किक निर्णय है। मालूम हो कि वर्ष 2018 में पुर्व दिवंगत अनुमंडल पदाधिकारी मनोज प्रियदर्शी ने अपने कुशल नेतृत्व में महनार बाजार से अतिक्रमण मुक्त कराया जिसमें बीडीओ डॉ सुदर्शन कुमार सीओ शिव शंकर गुप्ता कार्यपालक पदाधिकारी जगनाथ यादव पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ महनार के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधियों ने भरपूर सहयोग किया था और अतिक्रमण मुक्त कराया गया फिर धीरे धीरे फल दुकानदारों के द्वारा ठेला लगाए गए जिससे देखा देखी फुटपाथ दुकानदारों ने भी दुकान लगाकर बिक्री शुरू किया और एक बार फिर अतिक्रमण कर लिया गया उसके बाद फिर 2019मे अभियान चलाया गया मगर आम लोगों ने वह सहयोग नहीं किया जो उल्लास के साथ पहली बार सहयोग किया था चलिए एक बार महनार बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने की कवायद शुरू किया गया इस वक्त महनार थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को छोड़ कर सभी पदाधिकारी नये है अभी तो आये महनार की जनता को इन सभी पदाधिकारियों से उम्मीद है