July 23, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

वैशाली की महिला किसान एवं पिपरा कोठी के कृषि विज्ञान केंद्र के सभी वैज्ञानिक को किया सम्मानित। समस्तीपुर(जकी अहमद)

वैशाली की महिला किसान एवं पिपरा कोठी के कृषि विज्ञान केंद्र के सभी वैज्ञानिक को किया सम्मानित।

समस्तीपुर(जकी अहमद)

डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने वैशाली के महिला किसान श्रीमती मनोरमा सिंह एवं पिपराकोठी कृषि विज्ञान केंद्र के सभी वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित । सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए डा श्रीवास्तव ने कहा कि ये विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है कि केवीके वैशाली से जुड़ी महिला किसान श्रीमती मनोरमा सिंह को जगजीवन राम अभिनव किसान पुरस्कार तथा कृषि विज्ञान केंद्र पिपराकोठी को सर्वश्रेष्ठ कृषि विज्ञान केंद्र का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। इसके लिये उन्होंने सभी कर्मचारियों एवं वैज्ञानिकों को बधाई दी और कहा कि यह सभी कर्मचारियों की निष्ठा और सतत कार्यशीलता का परिणाम है कि विश्वविद्यालय को रोज नई उपलधियाँ हासिल हो रही हैं। समारोह में बोलते हुये निदेशक प्रसार शिक्षा डा एम एस कुंडू ने केवीके पिपराकोठी के वरीय वैज्ञानिक श्री अरविंद कुमार एवं उनकी टीम के सभी सदस्यों की प्रशंसा की। उन्होंने सभी कर्मियों को साल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि केवीके पिपराकोठी से अन्य कृषि विज्ञान केंद्रों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए और प्रयास करना चाहिये कि वे राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त कर सकें। समारोह में बोलते हुये श्रीमती मनोरमा सिंह ने कहा कि केवीके वैशाली के वैज्ञानिकों एवं डा दयाराम के सतत प्रेरणा से वे मशरूम क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। केवीके पिपराकोठी के वैज्ञानिक श्री अरविंद कुमार ने कुलपति डा रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, डा एम एस कुंडू एवंं डा के एम सिंह को अपनी सफलता का श्रेय देते हुये कहा कि इन लोगों से उन्हें लगातार सहयोग मिलता रहा। समारोह को डीन बेसिक साइंस, डा सोमनाथ राय चौधरी ने भी संबोधित किया।केवीके पिपराकोठी की टीम एवं श्रीमती मनोरमा सिंह के सम्मान में विश्वविद्यालय की ओर से रात्रि भोज का भी आयोजन किया गया। सम्मान समारोह के दौरान कार्यक्रम का संचालन उपनिदेशक प्रसार शिक्षा श्रीमती अनुपमा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डा पुष्पा ने किया । कार्यक्रम के दौरान कुलसचिव डा पी पी श्रीवास्तव, निदेशक शिक्षा डा एम एन झा, डीन पीजी, डा के एम सिंह, डा ए के सिंह, डा कृष्ण कुमार , निदेशक अनुसंधान डा मिथिलेश कुमार, डा राकेश मणि शर्मा, डा कुमार राज्यवर्धन समेत विभिन्न वैज्ञानिक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.