April 16, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

सिंघाड़ा के युवक का जहांगीरपुर सलखन्नी में प्रेम प्रसंग में हत्या ।

सिंघाड़ा के युवक का जहांगीरपुर सलखन्नी में प्रेम प्रसंग में हत्या ।

रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।

महुआ (वैशाली) थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर सिंघाड़ा निवासी स्वर्गीय मुकेश सिंह के 18 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार की हत्या जहांगीरपुर सलखन्नी बजरंगबली चौक के पास आधी रात के बाद प्रेम प्रसंग में कर दी गई । स्थानीय लोगों के अनुसार दीपक कुमार का बीते 3 महीने से प्रेम प्रसंग जहांगीरपुर सलखन्नी के किसी लड़की के साथ चल रहा था और बीते रात के 11:00 बजे वह लड़की दीपक के साथ उसके साथ कहीं गई । पुनः लगभग दो ढाई बजे उसे घर पहुंचाने दीपक और उसका साथी जहांगीरपुर सलखन्नी गया था ,इसी क्रम में हरपुर बलवा के भवानी चौक से पीछे करते हुए एक चार चक्के की उजले रंग की गाड़ी तथा एक पिकअप ने अधिक स्पीड में पीछा किया और बजरंगबली के निकट पीछे से धक्का मार गिरा दिया और जिससे वह बुलेट पर सवार तीनों गिर गए ।दीपक का दोस्त वहां से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला ,जबकि दीपक को वहीं पर लोगों ने पकड़ कर बुरी तरह से गाड़ी से कुचल कर हत्या कर दी ।शोर होने पर लोगों ने जब देखा लोग हत्यारा भाग निकला ।इसकी खबर दीपक का दोस्त घर वालों को दी, उसके बाद 112 की पुलिस वहां पहुंचकर घटना की जायजा लेने लगी, तब जाकर महुआ थाना अध्यक्ष राजेश शरण के दलबल के साथ पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण घटना की तपिश में जुट गए। हत्या के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया, पुलिस के कार्य शैली पर भी सवाल उठाए गए। पुलिस ने बताया कि मुझे जो प्रथम दृश्य पता हुआ है ,उसके आधार पर यह प्रेम प्रसंग है ।हत्यारा चाहे जो भी हो तो बक्शा नहीं जाएगा, उसे जल्द ही तहकीकात के बाद गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लोगों के समझाने बुझाने के बाद मामला को शांत कर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.