नीतीश की निकम्मी सरकार का राजनीतिक श्राद्ध जन सुराज करेगी :प्रशांत किशोर ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
पटना ! ऐतिहासिक गांधी मैदान में बिहार बदलाव रैली को संबोधित करते हुए जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि आज बिहार बदलाव रैली में बिहार के कोने-कोने से 5 लाख से अधिक जन सुराजी भाई बहनों को आना था ,लेकिन बिहार की यह निकम्मी नीतीश सरकार की कुव्यवस्था के कारण 2 लाख से ऊपर लोगों को गांधी मैदान तक आने नहीं दिया। किसी न किसी कारण बनाकर उन्हें अवरोध किया गया ,जबकि तमाम गाड़ियों और सड़कों का परमिशन पहले से कर लिया गया था ,इसके बावजूद भी गांधी मैदान तक लोगों को आने के लिए रोका गया ।मैं वचन देता हूं कि जनता से मिलने वह मुझे रोक नहीं सकते। मैं 10 दिनों के बाद जनता के बीच में जाऊंगा और बिहार में जब तक बदलाव नहीं होता, तब तक चैन से सांस नहीं लूंगा ।2015 के विधानसभा चुनाव में नीतीश को हमने मुख्यमंत्री बनाया था ,तो जो ब्याह कराता है,वह श्राद्ध भी करता है, इसलिए नीतीश कुमार का राजनीतिक श्राद्ध जन सुराज आगामी नवंबर माह में होने वाले चुनाव में कराकर ही दम लेगी। गांधी मैदान के उमरी जन सैलाब के बाद भी प्रशांत किशोर में आत्म संतोष देखने को नहीं मिली, उन्हें निराशा देखने को मिली ।चुकी पीछे कुछ कुर्सियां खाली नजर आई ,जिसमें उन्होंने प्रशासन की कुव्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया ।वैसे बिहार बदलाव रैली में बड़ी संख्या में लोगों का आना ,इस बात का सबूत है कि यह आने वाले विधानसभा चुनाव में नीतीश की सरकार जाना तय है।