स्व० शिव राय स्मृति नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट पर टाइगर इलेवन (अयोध्या ) ने जमाया कब्जा
1 min read
स्व० शिव राय स्मृति नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट पर टाइगर इलेवन (अयोध्या ) ने जमाया कब्जा
महुआ। रेणु सिंह
महुआ के ऐतिहासिक गांधी मैदान में गत 5 अप्रैल से आयोजित स्व०शिव राय स्मृति (SRS कप) नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया। फाइनल मुकाबले में अयोध्या की टीम टाइगर इलेवन ने एकतरफा मुकाबले में करीम इलेवन ,मधुबनी को दस विकेट से हरा कर कप और 5 लाख इनामी राशि पर कब्जा जमा लिया । उप विजेता करीम इलेवन, मधुबनी की टीम को ट्रॉफी एवं ढाई लाख नकद रुपए से संतोष करना पड़ा ।
पूरे टूर्नामेंट में अपनी जबरदस्त खेल दिखाने वाले जगत सरकार को मैन ऑफ द सीरीज में एक स्पोर्ट्स बाइक दिया गया ,साथ ही जगत सरकार को ही फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच दिया गया । फाइनल मैच में हर छक्के ,चौके,एवं विकेट पर दस हजार से लेकर 25000 का इनाम था और हैट्रिक छक्के पर एक लाख रुपए का इनाम रखा गया था ।
संपूर्ण बिहार समेत पूरे देश में इस टूर्नामेंट की चर्चा जोरों शोरों से रही । चकाचौंध कर देने वाली जगमगाती दूधिया रौशनी की झलक कुछ ऐसी रही कि आईपीएल मुकाबले से ज्यादा चर्चा बिहार में इस टूर्नामेंट की हो रही है । महुआ में आयोजित इस टूर्नामेंट में न सिर्फ भारत के बल्कि पड़ोसी देश नेपाल से भी कई खिलाड़ी खेलने आए । टेनिस बॉल क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले कृष्णा सातपुते, ऑल इंडिया स्टार ऑल राउंडर सरोज प्रामाणिक,बिहार की शान कहे जाने वाले सरफराज बाहुबली,बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर जगत सरकार,केरला के मशहूर गेंदबाज आशिक अली,सुपरस्टार लोकेश चाइना,पूर्वांचल एक्सप्रेस के नाम प्रसिद्ध अंकित सिंह कल्कि,रवि बनारस समेत राष्ट्रीय ,अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टेनिस क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ चुके दर्जनों की संख्या में खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में अलग अलग टीमों से प्रतिनिधित्व किया । सभी ने इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट की कोटि कोटि प्रशंसा की और कहा कि बिहार में आ कर और इतना अच्छा टूर्नामेंट खेलना शायद उनलोगों के सोच में नहीं था ।
लेकिन महुआ आ कर ऐसा जबरदस्त आयोजन देख कर सभी ने एक स्वर में इस टूर्नामेंट की भरपूर तारीफ की ।
इस टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता चंदन इलेवन महुआ के ऑनर सह समाजसेवी चंदन यादव एवं महुआ नगर परिषद की उपसभापति रोमी यादव के अथक प्रयास से पहली बार बिहार की धरती पर इतना बड़ा टूर्नामेंट संभव हो पाया है जिसकी सराहना चारों ओर हो रही है । टूर्नामेंट के संयोजक चंदन यादव ने बताया कि इस टूर्नामेंट की सफलता के लिए बहुत ही बारीकी से हर पहलू पर ध्यान दिया गया जैसे सभी टीमों के रहने,खाने,प्रैक्टिस एवं आवागमन की उत्तम व्यवस्था,ग्राउंड पर उच्च स्तरीय लाइट, तकनीकी पक्ष उच्च स्तरीय लाइव टेलीकास्ट, उच्च स्तरीय कमेंट्री के लिए बाहर से प्रसिद्ध कमेंटेटर एवं उच्च स्तरीय अंपायरिंग के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा चुके प्रसिद्ध अंपायर को बुलाया गया था । साथ ही हर विभाग के लिए चंदन इलेवन के वॉलिंटियर को अलग अलग विभाग का जिम्मा सौंपा गया था । हर टीम को ज्यादा से ज्यादा मौका मिले,इसके लिए नॉक आउट के जगह 4 ग्रुप बनाया गया और हर टीम को 3 मैच राउंड लीग में दिए गए । कमिटी के आयोजक, कमिटी के सभी वॉलिंटियर,अंपायर ,कमेंटेटर साथ ही साथ हजारों की संख्या में प्रतिदिन जुट रहे दर्शकों का अभूतपूर्व जोश ऐसा रहा कि एक दिन में 12 मैच लगातार आयोजित किया गया जो क्रिकेट जगत का कभी न टूटने वाला रिकॉर्ड ही है ।
टूर्नामेंट के सफलतापूर्वक समापन के बाद टूर्नामेंट के संयोजक चंदन यादव एवं महुआ नगर परिषद के उपसभापति रोमी यादव ने महुआ समेत देश के अलग अलग कोने से आए क्रिकेट प्रशंसकों को इस टूर्नामेंट को अपना भरपूर प्यार देने के लिया आभार व्यक्त किया एवं कहा कि खेल प्रेमियों का प्यार,स्नेह इसी तरह मिलता रहेगा तो अगले वर्ष पुनः इस से भी भव्य टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा ।