बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत संकल्प सभा सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

लालगंज के उच्च माध्यमिक विद्यालय ऐतवारपुर सिसौला में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत संकल्प सभा सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन कार्यक्रम के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों के बीच चित्रकला, निबंध और स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई। सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक केशव किशोर ने ने की। जबकि संचालन अधिकार मित्र संतोष कुमार ने किया। कार्यक्रम में ऐतवारपुर सिसौला पंचायत के मुखिया दिनेश महतो ने प्रतिभागियों को सम्मानित कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। चित्रकला में प्रथम स्थान के लिए गीतांजलि कुमारी चुनी गई ,द्वितीय स्थान पर राजनंदनी और तृतीय स्थान पर मुस्कान कुमारी रहीं । निबंध लेखन में क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए सोनालिका कुमारी, चांदनी और पुष्पांजलि कुमारी चुनी गई।स्लोगन प्रतियोगिता में करिश्मा ज्योति कुमारी प्रथम,तन्नू कुमारी द्वितीय और तृतीय स्थान खुशबु कुमारी ने प्राप्त किया।इस दौरान जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन कार्यक्रम के निदेशक सह स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर शुक्ला ने बताया कि वैशाली को बाल विवाह मुक्त जिला बनाने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।बाल विवाह एक सामाजिक बुराई और कानूनी अपराध है।इसे हम सभी को मिलकर खत्म करना है। बाल विवाह होने से जहाँ बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है, साथ ही उनके स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। भारत में अभी भी कुल विवाह का एक तिहाई बाल विवाह होता है। बाल विवाह जैसी को कुप्रथा को जड़ से समाप्त किया जाए इसके लिए पुलिस प्रशासन,जिला प्रशासन और सामाजिक संगठनों के लोग पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं।अधिकार मित्र संतोष कुमार ने बच्चों को बाल अधिकारों और इसकी सुरक्षा से संदर्भित विषय पर विस्तृत जानकारी दी। वहीं बच्चों से सम्बंधित सहायता के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 पर संपर्क करने की अपील की गई।कार्यक्रम में शिक्षक नीतू कुमारी,रानी कुमारी, उमेश कुमार सहनी,चंदना कुमारी, दिनेश कुमार पासवान, साजू कुमार,मोहम्मद शमीम, मुकेश कुमार,जुली कुमारी,कांति कुमारी,शिल्पी कुमारी,संतोष कुमार सिंह आदि शामिल थे।