रामनवमी को लेकर वैशाली प्रशासन अलर्ट , डीएम एसपी ने किया महुआ में फ्लैग मार्च।
1 min read
रामनवमी को लेकर वैशाली प्रशासन अलर्ट , डीएम एसपी ने किया महुआ में फ्लैग मार्च।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार, ग्रुप एडिटर-बिहार
महुआ (वैशाली) 6 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर विभिन्न जगहों से जुलूस निकालने तथा मेला का आयोजन होने के कारण शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए वैशाली प्रशासन की बैठकों पर बैठक का दौर जारी है । कहीं भी किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए पूरे सावधानी बरते जा रहे हैं ।शनिवार के शाम में वैशाली डीएम यशपाल मीणा एसपी ललित मोहन शर्मा,महुआ एसडीएम किसलय कुशवाहा, डीएसपी कुमारी दुर्गा शक्ति, महुआ थाना अध्यक्ष राजेश शरण के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल महुआ के विभिन्न मार्गो में फ्लैग मार्च कर लोगों को भरोसा दिलाया कि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा ।लोग अपने त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं ,किसी अफवाह में ना पड़े। अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान दी जा रही है ,कहीं से किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए प्रशासन हर तरह के अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। बताते चले की रामनवमी श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र में जुलूस, मेला का आयोजन जगह-जगह पर किया जाता है, इसके लिए प्रशासन ने भी पहले डीजे पर प्रतिबंध लगा दिया है, साथ ही साथ असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी नजर नजर बनाए हुए हैं कहीं भी किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो पाए। प्रशासन की सक्रियता कितनी कारगर साबित होती है, यह तो रामनवमी के बीत जाने के बाद ही पता चल सकेगा।