पातेपुर ( वैशाली) पातेपुर रामचंद्र उच्च विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को शिरोमणि बाबा बीर चौहरमल की जयंती धूमधाम से मनाई गई।जयंती समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बाबा वीर चौहरमल की जयंती पर हम सब संकल्प लें कि उनके आदर्श पार चलें।वह अन्याय और अत्याचार के खिलाफ जीवन भर संघर्ष करते रहे।उन्होंने पातेपुर विधानसभा से आए लोगों से कहा कि यहां के विधायक लखेंद्र पासवान ने विकास की किरण हर गांव में पहुंचाई है।बिजली,सिंचाई,सड़क और पानी जैसे समस्याओं को विधायक ने गांव गांव तक पहुंचने का काम किया है।विधायक ने हर वर्गों के बीच कार्य किया है। मंत्री श्री राय और विधायक ने बाबा बीर शिरोमणि चौहरमल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।कार्यक्रम के शुरुआत में समारोह को संबोधित करते हुए विधायक लखेंद्र पासवान ने मंत्री नित्यानंद राय का स्वागत किया।उन्हें पाग और तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया। विधायक ने जयंती में शामिल हुए लोगों को बाबा साहब के संविधान को समझाते हुए अपने बच्चों को पढ़ाने और लिखाने के लिए प्रेरित किया।समारोह में तलवार उठाने वाले लोगों से कहा कि एक हाथ में बाबा साहब का संविधान को लें और दूसरे हाथ में तलवार उठाएं।शोषित,पीड़ित और दलित के साथ कोई अन्याय नहीं हो।उसकी रक्षा करें।वहीं संविधान के द्वारा दिए गए अधिकार का इस्तेमाल करें।उन्होंने कहा कि बाबा वीर चौहरमल साहब के सपने को साकार करने के लिए शिक्षा जरूरी है।शिक्षित बनके ही हम बाबा वीर चौहरमल के वसूलों को कायम रख सकेंगे। समारोह की अध्यक्षता मनोज पासवान और संचालन संजय दास ने किया।इस अवसर पर जयप्रकाश पासवान,भाग्यनारायण पासवान,विशेश्वर भारती,विश्वनाथ पासवान, डॉ बिंदेश्वर पासवान,अनिल पासवान,कैलाश पासवान,हरेंद्र पासवान,मुखिया शंकर पासवान,चंदेश्वर पासवान,अजबलाल साह,दिनेश साह,दिनेश राय, अशर्फी सहनी,अनिल सिंह,मुखिया दिलीप सिंह,इंद्रजीत सिंह,श्रवण पटेल सहित अन्य गण्यमान व्यक्ति उपस्थित थे।