मास्टर अब्दुल अहद की मां हज्जिन राबेया खातून का इंतकाल,गम की लहर

मास्टर अब्दुल अहद की मां हज्जिन राबेया खातून का इंतकाल,गम की लहर
नमाज ए जनाजा 5 अप्रैल बरोज शनिचर बाद नमाज असर मास्टर अब्दुल अहद साहब के घर के नजदीक में अदा की जाएगी, शिरकत की दरख्वास्त
रिपोर्ट : शबनम परवीन
हाजीपुर/महुआ(वैशाली)महुआ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत राज हसनपुर ओस्ती वार्ड संख्या 7 हसनपुर ओस्ती निवासी मास्टर अब्दुल अहद की मां हज्जिन राबेया खातून (80 साल लगभग) का इंतकाल हो गया। ख़बर मिलते ही महुआ समेत जिले में गम की लहर दौड़ गई।ये बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं।इनका नमाज ए जनाजा मास्टर अब्दुल अहद साहब के घर के नजदीक दिनांक 5 अप्रैल बरोज शनिचर बाद नमाज असर अदा की जाएगी।नमाज ए जनाजा मे शिरकत व दुआ ए मगफिरत की दरख्वास्त है।यह जानकारी हसनपुर निवासी मास्टर अब्दुल अहद ने दी है।