बाल हृदय योजना अंतर्गत 4 बच्चे हृदय सर्जरी के लिए अहमदाबाद रवाना
-अब तक 122 बच्चों का हो चुका है उपचार –आरबीएसके के दल ने किया था बच्चों को चिन्हित
वैशाली। 2 अप्रैल मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत वैशाली जिले से अब तक 122 बच्चों का सफल सर्जरी हो चुकी है। बुधवार को 81 वें बैच में जिले के चार बच्चों को श्री सत्य साईं अस्पताल अहमदाबाद भेजा गया। वहां बच्चों के हृदय की सर्जरी होगी। सभी बच्चों को 102 एम्बुलेंस से पटना एयरपोर्ट छोड़ा गया। डीईआईसी प्रबंधक सह समन्वयक आरबीएसके डॉ शाइस्ता ने बताया की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत मुख्यमंत्री बाल ह्रदय योजना बिहार सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना हैं। जन्मजात बीमारी से ग्रसित बच्चों के अभिभावक पैसे और समय के अभाव मे उनका इलाज नही करा पाते हैं जिससे बच्चों की मृत्यु दर बढ़ रही थी, लेकिन सरकार की इस योजना के तहत ह्रदय मे छेद वाले बच्चों को सही समय पर चिन्हित कर उनका इलाज निशुल्क कराया जाता है। बच्चों को चिन्हित करने के लिए सरकार द्वारा हर प्रखंड मे चलन्त चिकित्सा दल नमित हैं जो आंगनवाड़ी एवं सरकार और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों मे जाकर बच्चों की स्वास्थ्य जांच करती हैं। सर्जरी से लेकर बच्चों के आने जाने रहने और खाने पीने का भी प्रबंध मुफ्त में किया जाता है। इस योजना के तहत 3 अस्पताल निबंधित हैं – इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान- पटना, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान – पटना और श्री सत्य साईं ह्रदय अस्पताल- अहमदाबाद। मौके पर डॉ शाइस्ता, डॉ दीपक कुमार, डीसीएम निभा रानी सिन्हा, डीईओ आलोक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।