मारपीट की घटना को लेकर पीड़ित ने थाने में दिया आवेदन/रिपोर्ट रंजीत कुमार
मारपीट की घटना को लेकर पीड़ित ने थाने में दिया आवेदन/रिपोर्ट रंजीत कुमार
विभूतिपुर/ समस्तीपुर
थाना क्षेत्र के पतेलिया वार्ड नंबर एक निवासी खैरुल बेगम ने मारपीट की घटना को लेकर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए बताई की 20 जुलाई के शाम करीब 4:00 बजे गांव के ही मोहम्मद रहमान, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद ईसमुल, मोहम्मद मुबारक सभी मिलकर मेरी बेटी हंसमुख खातून उर्फ तबस्सुम खातून जिसका उम्र 19 वर्ष है जो इंटर की छात्रा है। साइकिल से कोचिंग पढ़कर वापस अपने घर आ रही थी। इसी क्रम में रास्ते में नशे की हालत में उपरोक्त सभी व्यक्ति ने बुरी नियत से इसे रोक कर उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। विरोध करने पर नामजद आरोपी लोग बुरी तरह मारपीट कर बेहोश कर दिया तथा कपड़ा फाड़कर निवस्त्र कर दिया। साथ ही साइकिल, चांदी का चैन, नाक का सोने का फूल ले लिया। कुछ ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी मुझे दी गई। जब मैं एवं मेरे बेटा अस्मत घटना स्थल पर पहुंची तो सभी व्यक्ति मेरे पुत्र के साथ गाली गलौज, मारपीट कर जख्मी कर दिया। ग्रामीणों के सहयोग से मुझे एवं मेरे बेटे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विभूतिपुर में भर्ती कराया जहां इलाज चला। मेरी बेटी की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है। जहां इलाज चल रहा है। इस घटना की जानकारी अपने पति जो कोलकाता में रहते हैं उनको दिया। वह 21 जुलाई को ईद के अवसर पर घर आए एवं ईद का नमाज पढ़ने जा रहे थे कि अचानक उपरोक्त सभी व्यक्ति नशे की हालत मे मेरे घर पर पहुंचे और गाली गलौज मारपीट करने लगे उपरोक्त सभी आरोपी के हाथ में धारदार हथियार था। जान मारने के लिए गर्दन पर चलाया लेकिन मेरे नाक के दाएं तरफ लग गया मैं बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर गया। सभी आरोपी घर में घुसकर 25000नगद, गहना, कपड़ा लूट लिया। हल्ला होने पर ग्रामीण लोग जुटे तो मुझे उठा कर इलाज के लिए पीएससी लाया गया । जहां इलाज जारी है।इसी को लेकर पीड़ित ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।