ताजपुर / समस्तीपुर : – आज दिनांक 23 मार्च क़ो मोरवा विधानसभा अंतर्गत लसकारा वार्ड एक मे राष्ट्रीय लोक मोर्चा के बैनर तले जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद के अध्यक्षता मे अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव थापर का पुण्यतिथि मनाई गई। समारोह मे सबसे पहले उन सभी वीर योद्धाओं के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुरू किया गया। पुण्यतिथि समारोह क़ो सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री निषाद ने उन सभी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रोलेक्ट एक्ट 1919 के विरोध मे मीटिंग के दौरान हुए हत्या के प्रतिशोध स्वरुप उन लोगों ने एक टीम बनाकर आंदोलन का रूप दिया। जिसके फलस्वरूप काकोरी ट्रैन लूट क़ो अंजाम देने का काम किया। जिस कारण वे सभी पकडे गये और हॅसते हॅसते फांसी पर चढ़ गये।मौक़े पर विभा देवी पूर्व जिलापार्षद, प्रदेश महासचिव देवनारायण सिंह उर्फ़ देवबाबू, जिलासचिव देवशंकर राय, डॉ दिलीप कुमार चौधरी, सुरेश प्रसाद सिंह, रामानंद सिंह, मनोज कुमार राम, राज निषाद, संजय चौधरी निषाद, नागदेव मण्डल, अर्जुन मण्डल, प्रेम लाल सिंह, शिवनन्दन राम, सुरेश कुमार राम, अरुण कुमार, चंद्रशेखर राय, जयदेव राय, रणधीर कुमार राय, डॉ बलराम सिंह, द्वारिका प्रसाद गुप्ता, कृष्णदेव साह, मो बशीर, अनिल सिंह कुशवाहा, रामप्रवेश ठाकुर, कमलकिशोर शर्मा, मनोरंजन सिंह, भरत पासवान, अमरजीत कुमार, मो दानिश, सीताराम चौधरी, राजेश कुमार चौधरी, रंजीत राय, पप्पू कुमार राय, संघर्ष कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।