बिहार में “चैंपियंस ऑफ चेंज” कार्यक्रम का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर राही हूँ, रेणु पासवान
सकरा विधानसभा की जनता ने दिया बधाई।
ब्यूरो चीफ अंजुम शाहlब की रिपोर्ट मुजफ्फरपुर बिहार।
बिहार में चैम्पियस ऑफ चेंज कार्यक्रम का हिस्सा बन कर गौरवान्वित महसूस कर रही हु उक्त बातें रेणु पासवान ने कही। उक्त क्रम में जिसमें खान सर, अभिनेत्री नीतू चंद्रा, अभिनेता शेखर सुमन, सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश ज्ञान सुधा मिश्रा, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जीजू और कई अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।
इस कार्यक्रम में बिहार के माननीय राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मौजूद थे। हम रेणु पासवान को अतिथि के रूप में आमंत्रित करने, और उन्हें “चैंपियंस ऑफ चेंज” खिताब “नेशनल्स” 2025 के लिए सेलेक्ट करने और वैश्विक स्तर पर गूंजने वाले ऐसे सफल कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए पूरी टीम को दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं। रेणु जी को सकरा विधानसभा की जनताओ ने बधाई दी है।