दिवंगत जंग बहादुर सिंह को गणमान्य लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
महुआ (वैशाली) नगर परिषद क्षेत्र के छतवारा ग्राम निवासी दिवंगत जंग बहादुर सिंह के श्रद्धांजलि समारोह में बड़ी संख्या में सामाजिक, राजनीतिक एवं शिक्षा जगत से जुड़े गणमान्य लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए जदयू महासचिव जागेश्वर राय ने उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला ।वहीं महुआ विधानसभा से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर आसमा परवीन ने मनुष्य जीवन को नाशवान बताते हुए कहा कि यह जीवन समाज के उपकार के लिए मिला है, हर मनुष्य का इसका उपयोग करना चाहिए । बताते चले की श्रद्धांजलि समारोह में पिछले दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा भी उपस्थित होकर स्वर्गीय जंग बहादुर सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी थी। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति नवीन चंद्र भारती ,नगर परिषद सभापति पूर्व प्रत्याशी अरुण कुमार सिंह ,डॉक्टर श्याम सुंदर सिंह ,सत्येंद्र कुमार ,राम प्रवेश राय ,अमोद कुमार सिंह ,विनोद कुमार सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।