21 मार्च को महुआ में होगी प्रशांत किशोर की विशाल जनसभा । (तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न)
महुआ (वैशाली) जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर की महुआ के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 21 मार्च को 3:00 बजे विशाल जनसभा होगी ।यह विशाल जनसभा उद्घोष यात्रा के नाम से आयोजित है।इसकी तैयारी को लेकर फुलवरिया स्थित पार्टी जोन में एक बैठक आयोजित की गई।इस कार्यक्रम माध्यम से प्रशांत किशोर बिहार की बदहाली, बेरोजगारी ,युवाओं के पलायन पर वर्तमान एवं पूर्व के सरकारों पर करारा चोट करेंगे। साथ ही साथ बिहार के जनता को जाति ,पार्टी से ऊपर उठकर अपने बाल बच्चों को देखते हुए वोट करने के अपील भी करेंगे ।अभी तक यही देखा गया है कि लोग अपने जाति, धर्म के आधार पर वोट करते आ रहे हैं, लेकिन आज तक बिहार की न तकदीर बदली न तस्वीर ,वैसे परिस्थिति में अब बिहार के बेरोजगारों के पलायन को रोकने के लिए एकमात्र विकल्प है ,वह है जन सुराज।जिसके माध्यम से बिहार में जनता का सुंदर राज्य कायम हो सकेगा बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ठाकुर इंदु भूषण सिंह ने की। इस अवसर पर जिला प्रभारी मनोज यादव उपस्थित थे।इस मौके पर जिले ,अनुमंडल, प्रखंड के अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित हुए जिसमे संरक्षक चंद्रदेव सिंह, राम नारायण सिंह महासचिव सर्वेश कुमार ,राकेश कुमार,इंद्रजीत प्रधान,प्रवीण कुमार सिंह,बिनोद कुमार सिंह,पिंकी विप्लवी,संजू देवी,राज देव ठाकुर ,अखिलेश पासवान,सुनील शर्मा,अवधेश पासवान,पूर्व जिला अध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी , डॉ विनय पासवान, युवा अध्यक्ष राजकुमार सहनी, धनंजय कुमार सिंह सहित अन्य शामिल थे। कार्यक्रम की जानकारी जिला मुख्य प्रवक्ता सुधीर मालाकार ने दी।