March 17, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

दावते इफ्तार का आयोजन जाले विधानसभा क्षेत्र मजलिसे इत्तिहादुल मुस्लेमीन के भावी प्रत्याशी जनाब फैसल रहमानी आमिर ने किया

1 min read

दावते इफ्तार का आयोजन जाले विधानसभा क्षेत्र मजलिसे इत्तिहादुल मुस्लेमीन के भावी प्रत्याशी जनाब फैसल रहमानी आमिर ने किया

मधुबनी संवाददाता मो सालिम आजाद

दरभंगा जाले सिंहवाड़ा प्रखंड के भरवाड़ा स्थित जाले विधानसभा में दावते इफ्तार का आयोजन मजलिसे इत्तिहादुल मुस्लेमीन के भावी प्रत्याशी जनाब फैसल रहमानी आमिर ने किया जिसमे प्रखंड और पंचायत के रोजेदारों पंचायत प्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता वरिष्ठ नागरिको सहित प्रबुद्ध लोग शामिल हुए दावते इफ्तार में सैकड़ो रोजेदारों ने इफ्तार कर अपने तथा मुल्क की तरक्की अमन चैन और भाईचारगी की दुआएं मांगी मौके पर मजलिसे इत्तिहादुल मुस्लेमीन के राष्ट्रीय प्रवक्ता जनाब आदि हुसैन साहब शिवहर लोकसभा के पुर्व प्रत्याशी राना रंजीत जी और मधुबनी लोकसभा के पुर्व प्रत्याशी जनाब वकार सिद्दीकी साहब ने कहा कि रमजान रहमत और बरकत का महीना है यह पाक महीना सिखाता है कि हम अपने जीवन में हर समय इंसानियत एवं सच्चाई के रास्ते पर चले रमजान के इस पावन पवित्र माह में हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम बुराई का परित्याग कर अच्छाई को ग्रहण करेंगे ऐसा कोई भी कार्य नहीं करेंगे जो दूसरे को बुरा लगे हम एक-दूसरे के सुख-दु:ख में भागीदारी देंगे और प्रेम और मोहब्बत के संदेश को घर-घर पहुंचाकर देश और समाज में सहिष्णुता, एकता और भाईचारे की भावना को विकसित करेंगे इसी में हमारा समाज का और देश का व्यापक हित निहित है दावते इफ्तार में कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.