ईद कुरबां जोशो खरोश के साथ मनाया गया गले मिलकर दी ईद की मुबारकबादी।
रएपोर्ट ऐजाज आदिल वैशाली :चेहरा कला ब्लॉक अंतर्गत तमाम मस्जिदों में ईद-उल-जुहा का त्यौहार बड़े जोशो खरोश के साथ मनाया गया लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद कुरबां की मुबारकबाद पेश की वही छात्र एवं छात्राओं ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद कुरबां की मुबारकबाद पेश की वहीं नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी किलकारी मचाते हुए नए कपड़े पहन कर खूब खुशियां बिखेरे और गले मिलकर मुबारकबाद भी पेश की कोविड 19 का पालन करते हुए लोगों ने अलग-अलग टोले में ही ईद की नमाज अदा की और नमाज के बाद इज्तेमाई दोआ में लोगों ने मिलकर मुल्क की तरक्की अमन, चैन ,सुकून, और बाशिंदा गाने मुल्क के लिए सलामती की दुआएं भी मांगी चेहरा कला अंतर्गत जामा मस्जिद शाहपुर खुर्द में हजरत मौलाना वसी अहमद साहब ,चैनपुर बड़ी मस्जिद हजरत मौलाना एजाज करीम, बीरभान जलालपुर हजरत मौलाना अकबर अली अशरफी ने ईद उल जुहा की नमाज पढ़ाई सामूहिक तौर पर बयान देते हुए कहा कि यह त्यौहार हजरत इब्राहिम व उनके पुत्र हजरत इस्माइल अलैहिस सलाम की सुन्नत है जिन्होंने अल्लाह की रजा के लिए इस्माइल अलैहिस्सलाम को कुर्बानगाह में बेटे की कुर्बानी पेश की और अल्लाह की रजा हासिल की इसी सुन्नत पर अमल करते हुए तमाम मोम इन्होंने इस सुन्नत को बकरे की कुर्बानी पेश कर अल्लाह की रज़ा हासिल की।