March 13, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

राजकुमार सहनी के नेतृत्व में जन सुराज की होली मिलन समारोह सम्पन्न ।

राजकुमार सहनी के नेतृत्व में जन सुराज की होली मिलन समारोह सम्पन्न ।

रिपोर्ट सुधीर मालाकार।

हाजीपुर (वैशाली) जन सुराज पार्टी के वैशाली जिला युवा अध्यक्ष राजकुमार साहनी के नेतृत्व में बेलकुंडा चौक स्थित राजमहल ढाबा में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जन सुराज से जुड़े हुए जिला, प्रखंड, अनुमंडल स्तर के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में अन्य लोगों की भागीदारी रही ।इस मौके पर जन सुराज के उद्देश्यों पर भी प्रकाश डाला गया। लोगों ने कहा कि बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार की यह आखिरी होली है, इनके कारण बिहार का युवा आज भी बेरोजगारी का दंश झेलते हुए पलायन करने को मजबूर है । अब आप सभी होली जैसे महान पर्व अपने परिवार के साथ अगले साल से मना सकेंगे, इसलिए सभी लोग को जात, धर्म से ऊपर उठकर व्यवस्था परिवर्तन करने के लिए जन सुराज के साथ जुड़कर नया बिहार बनाने का संकल्प लीजिए। सभी लोगों ने होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी ।इस मौके पर जन सुराज के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति के प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य जयप्रकाश चौधरी, कार्यालय प्रभारी त्रिपाठी जी, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य डॉ विनय पासवान ,जिला मुख्य प्रवक्ता सुधीर मालाकार ,हाजीपुर अनुमंडल महिला अध्यक्ष श्वेता सिंह, महुआ अनुमंडल अध्यक्ष इंद्रजीत प्रधान ,महिला अध्यक्ष पिंकी विप्लवी ,राजापाकर विधानसभा क्षेत्र से संभावित उम्मीदवार महंत अखिलेश दास, पूर्व मुखिया मुकेश राम, महुआ प्रखंड अध्यक्ष मनोज गुप्ता ,युवा अध्यक्ष रणजीत मिश्रा , अखिलेश पासवान सहित बड़ी संख्या में जन सुराजी कार्यकर्ता उपस्थित थे।इस अवसर पर लोक गायकों द्वारा होली के गीतों पर लोगों को थिरकने पर विवश कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.