बागीश शशि कला की जोड़ी ने विवाह की सिल्वर जुबली मनाया ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
महुआ (वैशाली) प्रखंड क्षेत्र के सुपौल टरिया निवासी अधिवक्ता बागीश मिश्रा एवं श्रीमती शशि कला मिश्रा की युगल जोड़ी ने अपने विवाह की 25 वीं वर्षगांठ सिल्वर जुबली के रूप मनाया । इस अवसर पर दोनों दंपति ने संयुक्त रूप से केक काट कर ,एक दूसरे को पुष्प हार जयमाला पहनाकर पुनः विवाह की वर्षगांठ की रस्म अदा की ।इस मौके पर इनके स्नेही परिजन ,इष्ट मित्रों की उपस्थिति रही । सभी आगंतुकों ने शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। उपस्थित जनों में रविन्द्र मिश्रा,सतीश मिश्रा,कुंदन मिश्रा,जागो बिहार संस्थान के सचिव चंद्र किशोर सिंह,जन सुराज पार्टी वैशाली के मुख्य प्रवक्ता सुधीर मालाकार,राम सागर सिंह ,मनोज कुमार ,दिलीप कुमार राय सहित अन्य गण्यमान व्यक्ति उपस्थित थे।