March 12, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

खुशबू कुमारी उत्तराखंड देहरादून में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों विमेन ट्रिप्लस लाॅन बाउल्स स्पर्धा में स्वर्ण पदक जिती

1 min read

बिहार के मधुबनी जिला प्रखंड पंडौल भवानीपुर निवासी खुशबू कुमारी उत्तराखंड देहरादून में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों विमेन ट्रिप्लस लाॅन बाउल्स स्पर्धा में स्वर्ण पदक जिती: श्रीमती रेणु यादव जी जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल मधुबनी बिहार

मधुबनी संवाददाता

मधुबनी शहर और गांव समेत पूरा बिहार का नाम रोशन की खुशबू कुमारी गोल्ड मेडल लाकर गोल्ड मेडल आने के उपरांत महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय जनता दल मधुबनी बिहार की यशस्वी संघर्षशील जिला अध्यक्ष आदरणीय श्रीमती रेणु यादव जी ने कहा कि मधुबनी में बहुत लंबे वक्त के बाद बिहार के नाम स्पोर्ट्स में स्वर्ण पदक प्राप्त नहीं हुआ था लेकिन वो भी पूरा हुआ महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय जनता दल मधुबनी बिहार सह जिला परिषद सदस्य रेणु यादव खुशबू कुमारी जी के घर पर पहुंचकर उन्हें जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं व्यक्त की साथ ही साथ मिथिलांचल के पारंपरिक चिन्ह पाग दुपट्टा से सम्मानित की रेणु यादव ने कहा अब बिहार और खासकर मधुबनी वासी के लिए गर्व का पल हैं. उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में मधुबनी की बेटी विमेन ट्रिपल्स लॉन बाउल्स स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है
बिहार के मधुबनी जिला के पंडौल प्रखंड के भवानीपुर लक्ष्मीपुर की निवासी हैं ये बेटी नाम है खुशबू. बता दें कि ये शुरू से अपने गांव में ही रही है. एक माध्यमवर्गीय परिवार से खुशबू कुमारी आती है, पिता का नाम राम जतन यादव है जो पेशे से किसान है. गांव में रहकर खेती बाड़ी करते हैं, मां का नाम आशा देवी हैं, जो बिहार सरकार के अंतर्गत आशा कार्यकर्ता के रूप में कार्य करती हैं. एक मध्यम वर्गीय परिवार में होने के नाते शुरुआत से अभी तक की पूरी पढ़ाई और रहन-सहन सब खुशबू का गांव में ही हुआ है
बता दें कि उन्होंने आठवीं कक्षा की पढ़ाई अपने गांव से पूरी की है. उसके बाद पिछले 9 वर्षों से लॉन बाउल्स खेलना शुरू किया चूंकि खेल के प्रति एक अलग से दीवानगी थी, और खेलना शुरू किया तब से आज के डेट में राष्ट्रीय स्तर में एक खिलाड़ी के तौर पर अपनी पहचान बन चुकी है आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उनकी पूरी पढ़ाई की बात करें तो यहीं से इंटर की पढ़ाई महिला कॉलेज मधुबनी से की है और वही जेएमडीपीएल महिला कॉलेज मधुबनी से इसी वर्ष स्नातक की पढ़ाई कंप्लीट की है
शुरू से खेलने के प्रति दीवानगी रही है इसलिए इस बार पश्चिम बंगाल को हराकर बिहार ने जीत अपने नाम किया है 38 में राष्ट्रीय वुमेन लॉन बाउल्स में तीन लड़की मिलकर बिहार को स्वर्ण पदक दिलाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.