सात साल की समायरा आयत बिन्त मुहम्मद जाकिर हुसैन ने महज तीन महीने में कुरान पढ़ना शुरू कर दिया
मधुबनी संवाददाता मो सालिम आजाद
मौलाना अबुल कलाम आजाद नगर भौआड़ा मधुबनी बिहार के सुरत गंज मधुबनी में रहने वाली लगभग सात वर्षीय छात्रा समायरा आयत बिन्त मुहम्मद जाकिर हुसैन ने महज तीन महीने में ही पवित्र कुरान की तिलावत शुरू कर मदरसा और अपने पिता मुहम्मद जाकिर हुसैन की मां शाहनाज खातून और दादी, नानी और शिक्षकों के साथ-साथ अपने शहर और गांव सूरतगंज मधुबनी का नाम रोशन कर दिया है जो उत्तम मार्गदर्शन और दया है और किसी महान चीज़ से तुलना करना भी एक महान साक्ष्य है यही कारण है कि हदीसों में भी नाज़रा कुरान के महान गुणों का उल्लेख किया गया है सौभाग्य से आज समायरा आयत बिन्त मुहम्मद ज़ाकिर हुसैन नाज़रा कुरान मजीद के इस धन्य समूह में शामिल हो गए और सर्वशक्तिमान की कृपा से उन्होंने कम उम्र में ही नाज़रा कुरान मजीद का आशीर्वाद प्राप्त कर लिया बच्चे की विशेष देखभाल और करुणा की सेवा में महान हस्तियों ने समायरा आयत बिन्त मुहम्मद ज़ाकिर हुसैन को इस शुभ अवसर पर बधाई देकर अपनी खुशी व्यक्त की मैंने दुआ की और कहा कि अल्लाह ताला लड़की को दीन और दुनिया में इज्ज़त शोहरत और शिक्षा अता करे और दीन को खूबसूरत बनाए आमीन।