वृद्ध सम्मान केंद्र में बुजुर्गो के बीच होली मिलन समारोह का आयोजन।
1 min read
वृद्ध सम्मान केंद्र में बुजुर्गो के बीच होली मिलन समारोह का आयोजन।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
पातेपुर ( वैशाली) प्रखंड के प्राणपुर गांव में बी जे डब्लू एस स्वयंसेवी संस्था द्वारा संचालित वृद्ध सम्मान केंद्र , प्राणपुर में वृद्धों के बीच होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होली मिलन संस्था के संस्थापक सचिव डॉ सुरेश राय के नेतृत्व में बुजुर्गों के संग होली कार्यक्रम भाव रूप से आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के संरक्षक सह व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय , संरक्षक वीरेंद्र प्रसाद सिंह , संरक्षक राजेश कुमार सिंह , सलाहकार मंडल सदस्य लक्ष्मी ठाकुर , (मुखिया, मौदह बुजुर्ग ) स्थानीय मुखिया राजीव कुमार चौधरी राजू ,कार्यकारी अध्यक्ष गौतम कुमार सक्रिय साथी प्रेम सागर , अजंत कुमार ठाकुर , संस्था के दूसरे शाखा मौदह बुजुर्ग से डॉ देवेंद्र सिंह के साथ- साथ बड़ी संख्या में बुजुर्ग , वृद्ध सम्मान केंद्र के सैकड़ो वृद्धजन एवं सेवा दल के साथी के द्वारा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में बुजुर्गों को अंग वस्त्र से सम्मानित करते हुए अनेक प्रकारों का व्यंजन के साथ प्रसाद ग्रहण करते हुए सभी लोग गुलाल के साथ मस्ती में होली के गीतों का आनंद लिया।